LOKASAR GUNDERDEHI
शहीद दुर्वासा निषाद शासकीय महाविद्यालय अर्जुन्दा जिला – बालोद के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सक्रिय स्वयंसेवक यशवंत कुमार टंडन पिता श्री हूबलाल टंडन कक्षा बीए तृतीय वर्ष अध्यनरत में अभी अध्ययनरत हैं। जो कि ग्राम – डुड़िया के मूल निवासी हैं। जिन्हें वर्ष 2022-23 के राज्य स्तरीय श्रेष्ठ स्वयंसेवक पुरस्कार हेतु चयनित किया गया है।
उन्हें राष्ट्रीय सेवा योजना के 54 वें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर 24 सितम्बर को इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर में सम्मानित किया जाएगा। उन्हें सम्मान के रूप में प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह व 10,000 रूपए का चेक प्रदान किया जाएगा।
भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा प्रायोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के अन्तर्गत उन्होंने अपना आवेदन प्रस्तुत किया था। उनका चयन राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत होने वाले विभिन्न तीन वर्षों के गतिविधियों जैसे स्वच्छता अभियान, पौधारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण, मतदान जागरूकता अभियान, नेत्रदान पखवाड़ा, रक्तदान जागरूकता एवं शिविर जल संरक्षण एड्स जागरूकता,नारी सशक्तिकरण, बेटी-बचाओ बेटी पढ़ाओ, यूनिसेफ, साक्षरता,नशा मुक्ति उन्मूलन, माहवारी स्वच्छता व साहसिक शिविर पर्वतारोहण, राष्ट्रीय एकता शिविर, सात दिवसीय विशेष शिविर व अन्य सामाजिक कार्या में उत्कृष्ट योगदान के लिए उन्हें रासेयो के श्रेष्ठ स्वयंसेवक पुरस्कार के लिए चयनित किया गया।
उन्होंने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा अपने ग्राम डुड़िया में कक्षा – पहिली से पांचवीं तक प्राथमिक शाला डुड़िया व कक्षा – छठवीं से आठवीं तक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला डुड़िया में पूरी की।
वहीं हाई स्कूल की पढ़ाई के लिए आदर्श शासकीय भारती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अर्जुन्दा में कक्षा – 9 से 12 तक की पढ़ाई पूरी की और छात्र जीवन से ही एन.सी.सी. व राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़कर कार्य करते थे।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से मुझे राज्य स्तरीय श्रेष्ठ स्वयंसेवक पुरस्कार के लिए चयन किए जाने से मेरा दायित्व और बढ़ गया है। यह पुरस्कार मेरा व्यक्तिगत नहीं बल्कि मेरे साथ कंधे से कंधे मिलाकर मेरा साथ देने वाले मेरे माता पिता और गुरूजनो का आशीर्वाद है। जिनके आशीर्वाद और मार्गदर्शन से मैं आज इस मुकाम पर पहुंचा हूं।
राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्य स्तरीय श्रेष्ठ स्वयंसेवक पुरस्कार में चयन होने पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य जी.पी पाठक , डॉ प्रदीप कुमार प्रजापति कार्यक्रम अधिकारी रासेयो, कांति कार्तिक यादव राष्ट्रपति पुरस्कृत वरिष्ठ स्वयंसेवक व युवा लोकगायक व गीतकार, कौशल गजेन्द्र (राज्य स्तरीय पुरस्कृत वरिष्ठ स्वयंसेवक), व महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण व स्वयंसेवकों ने यशवंत की उपलब्धिय पर उन्हे हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।