LOKASAR RAIPUR
अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल पत्रकार और टेलीविजन कंमेट्रेटर जसवंत क्लाडियस की दो महत्वपूर्ण पुस्तकों का विमोचन आज़ 24 सितंबर को सायं 4.30 बजे प्रेस क्लब मोतीबाग में होगा।
श्री क्लाडियस की पुस्तक आधुनिक ओलम्पिक खेलों की यात्रा और खेल प्रकाश 2022 का विमोचन वरिष्ठ लेखक डॉ सुशील त्रिवेदी के मुख्य आतिथ्य एवं वरिष्ठ पत्रकार आसिफ इकबाल की अध्यक्षता में होगा।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार दिवाकर मुक्तिबोध, पं कौशल किशोर मिश्र और प्रेस क्लब के अध्यक्ष दामू आम्बेडारे विशिष्ट अतिथि होंगे। कार्यक्रम का संचालन डॉ सुधीर शर्मा करेंगे। इस समारोह का आयोजन छत्तीसगढ़ मित्र और वैभव प्रकाशन ने प्रेस क्लब के सहयोग से किया है।