LOKASAR RAJNANDGAON/BALOD
शासकीय पोस्ट मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास महेश नगर राजनांदगाॅव में सोमवार 18 सितम्बर 2023 को सत्र 2023-24 के छात्र संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं वरिष्ठ आईपीएस आॅफिसर तथा छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल धनोरा बालोद के सेनानी डी.आर.आचला ने छात्र संघ के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगाॅव के प्राचार्य डाॅ. के.एल. टाण्डेकर ने की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री आचला ने कहा कि दृढ़ इच्छाशक्ति और लक्ष्य के प्रति समर्पण सफलता का मूलमंत्र है। उन्होंने विद्यार्थियों को कठिन मेहनत करते हुए जीवन में उपलब्धि हासिल कर अपने संस्थान, माता-पिता एवं समाज का नाम रौशन करने को कहा।
कार्यक्रम के अध्यक्ष डाॅ. के.एल.टाण्डेकर ने विद्यार्थियों को कठिन परिश्रम के साथ-साथ अपने सामाजिक एवं नैतिक दायित्वों का भी निर्वहन करने की सीख दी। विषेश अतिथि चंद्रेश ठाकुर ने छात्रावासी जीवन की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए छात्रावास को संस्कार भूमि एवं अनुषासन की पाठशाला बताया। उन्होंने विद्यार्थी जीवन को व्यक्ति के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण कालखण्ड एवं शिक्षण संस्थाओं को विद्यार्थी के लिए तपोभूमि बताया। श्री ठाकुर ने विद्यार्थियों को कठिन परिश्रम के साथ-साथ नैतिक एवं चारित्रिक गुणों के विकास दुर्गुणों से दूर रहकर अपने उत्तरदायित्वों का भी निर्वहन करने की सीख दी। उन्होंने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए बौद्धिक विकास के साथ-साथ व्यवहार कुशल, सचरित्र एवं मानवीय गुणों को आत्मसात करना अत्यंत आवश्यक है। कार्यक्रम को श्री विश्णुदेव ठाकुर, मुकेश ठाकुर, अरविंद गोटे, आर.एस.मण्डावी एवं अन्य अतिथियों ने संबोधित करते हुए विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण सीख दी। इस अवसर पर छात्रावास के भूतपूर्व अध्यक्ष रोहित घराना, थानेश्वर खांडेकर, थानुराम भुआर्य, छात्रावास के उपाध्यक्ष डामेश्वर चन्द्रवंशी, सचिव हितेश चुरेन्द्र सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थीगण उपस्थित थे।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में छात्रावास के भूतपूर्व विद्यार्थी एवं जनसम्पर्क अधिकारी जिला बालोद चन्द्रेश ठाकुर, छत्तीसगढ़ आदिवासी विकास परिषद के पूर्व जिला अध्यक्ष विष्णु देव ठाकुर, अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक संघ जिला मोहला मानपुर के अध्यक्ष अरविंद गोटे, पूर्व जिला सचिव मुकेश ठाकुर, व्याख्याता रामसिंग मण्डावी, मन्ने सिंग मण्डावी, भूपेन्द्र मण्डावी, नरेन्द्र मण्डावी, रायसिंग कोटपरिया, छात्रावास के अधीक्षक पूरेन्द्र महिलांग, अध्यक्ष श्री बिट्टू कोमरे सहित अन्य अतिथिगण उपस्थित थे।