गुण्डरदेही में 03 और बालोद में 04 अक्टूबर को प्लेसमेंट कैंप का होगा आयोजन

LOKASAR BALOD

जिले के विकासखण्ड मुख्यालय गुण्डरदेही के बैडमिंटन हाॅल में 03 अक्टूबर और जिला मुख्यालय बालोद के महादेव भवन गंजपारा में 04 अक्टूबर 2023 को का आयोजन किया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी बालोद ने बताया कि प्लेसमेंट में कुल 08 नियजकों द्वारा 790 पदों पर भर्तियां की जाएगी।प्लेसमेंट का आयोजन सुबह 10 बजे से दोपहर 03 बजे तक किया जाएगा। 

790 पदों पर भर्तियां की जाएगी

जिला रोजगार अधिकारी बालोद ने बताया कि प्लेसमेंट कैंप में फ्लिफकार्ड प्रायवेट लिमिटेड में 400 पद, एसआर हाॅस्पीटल एंड रिसर्च ग्राम चिखली में 130 पद, दक्ष कंसलटेंसी रायपुर के 50 पद, नवा किसान बाॅयो प्लान्टेक रायपुर के 20 पद, नुट्रीन्टी क्राॅप केयर रायपुर के 20 पद, सुरक्षा कंपनी रायपुर के 100 पद, वेक्टर फाइनेंश प्रायवेट लिमिटेड के 50 पद एवं वेक्टर फाइनेंश के 20 पदों पर भर्ती की जाएगी। उन्होंने बताया कि आवेदक की उम्र 18 से 35 वर्ष निर्धारित की गई है।

आवेदक इन आवश्यक दस्तावेजों को लेकर आएं

इसके साथ ही प्लेसमेंट कैंप में आवेदक आवश्यक दस्तावेजों 12वीं उत्तीर्ण के प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक, पेनकार्ड, पासपोर्ट साईज फोटो एवं रोजगार पंजीयन कार्ड के साथ उपस्थित होने को कहा गया है। उक्त प्लेसमेंट कैंप में बेरोजगारी भत्ता योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को पहले प्राथमिकता दी जाएगी। बेरोजगारी भत्ता प्राप्त आवेदक अपना बेरोजगारी भत्ता प्रमाण पत्र के साथ उपस्थित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *