LOKASAR DHAMTARI
सेवानिवृत्ति जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. ए आर ठाकुर, बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव महाविद्यालय धमतरी के प्रोफेसर डॉ. श्रीमती हेमवती ठाकुर की सुपुत्री डॉ. सोनाली ठाकुर यूरोपियन देश आस्ट्रिया की राजधानी विएना मे 9 सितम्बर से 13 सितम्बर तक आयोजित 36 वां एनुअल कांग्रेस आफ यूरोपियन एसोशिएशन, न्यूक्लियर मेडिसिन में भाग लेकर प्रस्तुतिकरण किए।
इस दौरान हंगरी , स्लोवाकिया, चेक गणराज्य का भ्रमण भी किया। बचपन से ही मेधावी व बहुमुखी प्रतिभा के धनी सोनाली ठाकुर प्रायमरी से हायर सेकेण्डरी तक की पढ़ाई मेनोनाईट इंग्लिश सीनियर सेकेंडरी स्कूल धमतरी में पूर्ण किया। एमबीबीएस जेजे हास्पिटल ग्रांट मेडिकल कालेज मुंबई से करने के बाद न्यूक्लियर मेडिसिन में एमडी टाटा मेमोरियल रिसर्च सेंटर मुंबई से की है।
वर्तमान में सीनियर रेजिडेंट के रुप में टाटा मेमोरियल की ब्रांच बनारस में कार्य कर रही है।सोनाली बचपन से ही स्कूल में पढ़ाई के साथ साथ अन्य गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाती रही हैं। डॉ सोनाली ठाकुर के अंतरराष्ट्रीय स्तर के मंच में न्यूक्लियर मेडिसिन में प्रस्तुति पर अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ छत्तीसगढ़ के प्रांताध्यक्ष आर एन ध्रुव द्वारा हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि यह आदिवासी समाज, धमतरी क्षेत्र और परिवार के लिए गौरव का क्षण है।