LOKASAR GUNDERDEHI/BALOD
संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन एवं विधायक गुंडरदेही कुंवर सिंह निषाद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खपरी मे कला मंच निर्माण, प्राथमिक शाला भवन निर्माण , ग्राम भोथीपार में सीसी रोड निर्माण, कला मंच निर्माण, देवगुड़ी निर्माण, ग्राम पिनकापार (सिकोसा) में नवीन खाद गोदाम, किसान कुटीर भवन , ग्राम सरेखा में शेड निर्माण, देवगुड़ी निर्माण, पुल पुलिया निर्माण, आंगनवाड़ी, सीसी रोड निर्माण बहुप्रतीक्षित विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमि पूजन किया।
इस दौरान माननीय संसदीय सचिव ने ग्रामीणों को संबोधित करते कहा कि गांव का विकास उनकी सरकार की प्राथमिकता है इसलिए गांव में मूलभूत सुविधाओं से जुड़े विकास कार्य तेजी से करवाए जा रहे हैं।
इस दौरान प्रमुख रूप से ममता निजानंद चंद्राकर सदस्य जनपद पंचायत, भोजराज साहू, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गुंडरदेही, नीतू साहू, सरपंच, जानकी चंद्राकर, सरपंच, भेष कुमार , नीलमणि साहू, योगेश चंद्राकर सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।