शासकीय प्राथमिक शाला बैरन बाजार रायपुर में स्वच्छता कार्यक्रम सम्पन्न

LOKASAR BALOD/ RAIPUR

आज़ शासकीय प्राथमिक शाला बैरन बाजार में गांधी जयंती के उपलक्ष्य में स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत 1/10/2023 को शाला परिसर , शाला के आसपास एवं कक्षा की स्वच्छता बच्चों और शिक्षको द्वारा की गई। बच्चों को गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जीवन तथा उनके विचारों के बारे में जानकारी दी गयी। सादा जीवन उच्च विचार, के कथ्य को चरितार्थ करते , गांधी जी के अहिंसा और सत्य के महत्व के बारे में जानकारी दी गयी। पौधा रोपण भी करवाया गया।
वर्तमान में मच्छरों से मलेरिया, डेंगू से बहुत से लोग पीड़ित है, इसलिए सफाई के प्रति जागरूक करते हुए श्रम दान किया गया। और बच्चों को उनके घर, मोहल्ले और आसपास की साफ सफाई के लिए प्रेरित किया गया। गांधी जी का प्रिय भजन” वैष्णव जन तो तेने कहिये”( नरसी मेहता द्वारा रचित) गा कर, बच्चों से गवाया गया। उक्त कार्यक्रम में प्रधान पाठिका महमूदा खान , शिक्षिका डॉ शिप्रा बेग एवम नेहा शम्भरकर उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *