परिवारजनों का संसदीय सचिव एवं गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद ने किया सम्मान
LOKASAR GUNDERDEHI
ग्राम खैरबना (अर्जुंदा ) में अमर शहीद गजरू राम मंडावी एवं स्वर्गीय रतनलाल मंडावी भूतपूर्व सैनिक को श्रद्धांजली दी गई।
शहीद जवान गजरू राम मंडावी के गृह ग्राम खैरबना (अर्जुंदा) में आज शहादत दिवस मनाया गया। आज ही के दिन देश की रक्षा करते हुए वे वीरगति को प्राप्त हुए थे।
कार्यक्रम में संसदीय सचिव एवं गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद शामिल होकर शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि दी। तत्पश्चात शहीद के परिवारजन का सम्मान किया। संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद ने कहा – पूरे देश को उन पर गर्व है। उन्होंने आगे कहा कि गजरू राम पर सभी को नाज है। बहुत ही कम उम्र में ही देश की सेवा करते हुए वे शहीद हो गए। इस मिट्टी पर मर मिटने का सौभाग्य बहुत कम लोगों को मिलता है।
कार्यक्रम में चंद्रहास देवांगन अध्यक्ष नगर पंचायत अर्जुंदा, सरिता नेताम सरपंच, प्रशांत ठाकुर, शीतल ध्रुव, लेख नारायण, लीलाधर, भूपेश, हिमांशु, खुशबू, रेशमा, पालेश्वर, मनीषा, जीतू ,होलकर, शंभू सहित अन्य अतिथिगण मौजूद रहे।