मतदान कर्मीयों को आपातकालीन चिकित्सा से अवगत कराने प्रशिक्षण 16 अक्टूबर को

LOKASAR BALOD

विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के अंतर्गत मतदान कर्मीयों को निर्वाचन ड्यूटी के दौरान प्रकट होने वाले स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों का आकस्मिक लक्षण एवं गंभीर बीमारी के प्रकट होने पर तत्काल आपातकालीन चिकित्सीय उपचार से अवगत कराने संबंध में 16 अक्टूबर को दोपहर 01 बजे से जिला पंचायत के सभाकक्ष में प्रशिक्षण आयोजित की गई है।

इस प्रशिक्षण में सभी संबंधितों को निर्धारित तिथि, स्थान एवं समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि विधानसभा आम निर्वाचन 2023 को व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए आपातकालीन स्वास्थ्य सुविधाओं एवं तत्कालिक परामर्श सुविधा उपलब्ध कराने हेतु पवन कुमार राठौर मैनेजर प्रशासन एवं विपणन एनएचएमएमआई नारायणा हाॅस्पिटल रायपुर को एक्सेसीबिलिटी कोआर्डिनेटर नियुक्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *