80 वर्ष से अधिक की आयु के तथा दिव्यांग एवं कोविड पाॅजेटिव मतदाताओं को दी जाएगी सुविधा
LOKASAR BALOD
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुलदीप शर्मा द्वारा विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के अंतर्गत बालोद जिले के 80 वर्ष से अधिक की आयु के बुजुर्ग मतदाताओं तथा चलने फिरने में असमर्थ दिव्यांग मतदाताओं के अलावा कोविड पाॅजेटिव मतदाताओं को डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराने के लिए सहायक रिटर्निंंग अधिकारियों को नामित किया गया है।
इसके अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 59 संजारी- बालोद के लिए तहसीलदार गुरूर एवं सहायक रिटर्निंग अफसर हनुमंत सिंह श्याम।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 60 डौण्डीलोहारा के लिए तहसीलदार डौण्डीलोहारा एवं सहायक रिटर्निंग अफसर गोविंद सिन्हा
तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 61 गुण्डरदेही के लिए तहसीलदार गुरूर एवं सहायक रिटर्निंग अफसर प्रीतम साहू को 80 वर्ष से अधिक की आयु तथा दिव्यांग एवं कोविड पाॅजेटिव मतदाताओं को डाक मत पत्र के माध्यम से मतदान कराने हेतु नामित किया गया है।