LOKASAR BALOD
रायपुर/लंबे इंतजार के बाद आज छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव, 2023 के लिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। जिसमें अभी 30 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई है।
पहले चरण की 19 सीटों के साथ अन्य 11 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा हो गई । जारी सूची के मुताबिक इस बार 5 नए चेहरों को मौका दिया गया है। वही 7 विधायकों की टिकट कटी है। और जगदलपुर सीट के लिए नाम अभी नहीं आया है।
नवागढ़ से गुरु दयाल सिंह के बदले मंत्री गुरु रुद्र कुमार को टिकट दी गई है। पंडरिया से ममता चंद्राकर के बदले निलकंठ चंद्रवंशी को मौका मिला है। वहीं कवर्धा क्षेत्र से फिर से मंत्री मोहम्मद अकबर को फिर टिकट दिया गया है। साथ ही खैरागढ़ से यशोदा वर्मा, डोंगरगांव से दलेश्वर साहू, मोहला-मानपुर से इंद्रशाह मंडावी, भानुप्रतापपुर से सावित्री मांडवी, केशकाल से संतराम नेताम, कोंडागांव से मोहन मरकाम, नारायणपुर से चंदन कश्यप, बस्तर से लखेश्वर बघेल, बीजापुर से विक्रम मांडवी और कोंटा से कवासी लखमा को पुन: टिकट दिया गया है।