विधानसभा चुनाव 2023 के घोषणा पत्र में दिव्यांगों के मुद्दों को शामिल करने की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ विकलांग मंच का रायपुर में कार्यशाला
LOKASAR BALOD /RAIPUR
छत्तीसगढ़ विकलांग मंच जो कि छत्तीसगढ़ के दिव्यांगों के अधिकारों के लिए कार्य करने वाला संगठन है। छत्तीसगढ़ के 12 लाख दिव्यांग परिवारों के लिए छत्तीसगढ़ विकलांग मंच द्वारा 20 जिलों के जिला पदअधिकारीयों के साथ अपने मुददों को लेकर एक बैठक आयोजित किया है, जिसमे विधानसभा चुनाव 2023 में राजनितिक पार्टीयों के घोषणा पत्र में अपनी मांगों एवं मुद्दों को शामिल करवाना चाहते हैं, क्योंकि कोई भी राजनितिक दल चुनावों में दिव्यांगों के मुद्दों को लेकर नहीं गंभीर नहीं है। जिसके कारण हमारे लिए कोई आरक्षण या योजना ही नहीं बन पाती है ।
ऐसे में 2023 के विधान सभा चुनाव में राजनितिक दल दिव्यांगों के मुद्दो को भी अपने चुनावी घोषणा पत्र में शामिल करें।
जिसे लेकर एक कार्यशाला का आयोजन दिनांक 18.10.2023 को होटल महेंद्र, कचहरी चौक जेल रोड़ रायपुर में समय 02:00 बजे से 04:00 बजे तक है। प्रेस विज्ञप्ति जारी कर राजनीतिक दलों से कार्यशाला में सम्मिलित होने की अपील की गई है।