प्रत्याशियों की अधिकृत घोषणा होने पर दोनों ही क्षेत्र में समर्थकों द्वारा जमकर आतिशबाजी शुरू कर दी और बधाई देने का सिलसिला जारी है।
LOKASAR BALOD
बालोद जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र डौंडी लोहारा, संजारी बालोद एवं गुण्डरदेही में एक बार फिर पार्टी ने अपने वर्तमान विधायकों पर भरोसा जताते हुए टिकट दिया है। पहली सूची में डौंडी लोहारा से अनिला भेड़िया प्रत्याशी तय हो चुकी है। तो वहीं आज जारी किए दूसरी सूची में बालोद से दोबारा संगीता सिन्हा और गुण्डरदेही सीट पर कुंवर सिंह निषाद को मैदान में उतारा गया है।