कांग्रेस के कार्यकर्ताओं एवम् नेताओं ने गिले – शिकवे भुलाकर कांग्रेस प्रत्याशी कुंवर सिंह निषाद को पुन: फतह दिलाने लिया संकल्प

गुंडरदेही एवम अर्जुंदा में ब्लाक स्तरीय चुनाव कार्यालय का विधिवत शुभारंभ

LOKASAR GUNDERDEHI

ब्लाक कांग्रेस कमेटी गुंडरदेही के तत्वावधान में ब्लाक स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन साहू सदन में सम्पन्न हुआ।

जिसमें विधानसभा चुनाव हेतु रणनीति पर कार्यकर्ताओ से सलाह मशविरा एवम् सुझाव मांगा गया। ताकि पुन: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली सरकार छत्तीसगढ़ राज्य में बन सके।
इसके लिए भूपेश सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं एवम् नीतियों को आमजनता तक पहुंचाने का जिम्मा बूथ स्तर पर संगठन के कार्यकर्ताओं को दिया गया साथ ही चुनाव जीतने का टिप्स भी वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा दिया गया।

बैठक में उपस्थित विधायक एवं कांग्रेस प्रत्याशी कुंवरसिंह निषाद ने पुनः प्रत्याशी बनाये जाने पर शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया एवं पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से एक बार पुनः क्षेत्र में सेवा करने का अवसर प्रदान करने के लिए चुनाव में एकजुट होकर अपने लिए आशीर्वाद मांगा। उन्होंने अपने बीते कार्यकाल में जो भी कार्य अधूरा रह गया है यदि आप सभी का आशीर्वाद रहा तो वह भी शिद्दत के साथ पूरा होगा। उन्होंने सरकार की योजनाओं को प्रमुखता से रखते हुए गुंदरदेही विधानसभा क्षेत्र में कराए गए कार्यों का जिक्र भी किया।

बैठक में स्थानीय स्तर के वरिष्ठ नेताओं से लेकर सामान्य कार्यकर्ताओ तक को बोलने का अवसर दिया गया। सभी ने खुलकर अपनी जिज्ञासा और सुझाव सबके सामने रखा।

इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी गुंडरदेही के अध्यक्ष भोजराज साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष सोनादेवी देशलहरा,जनपद अध्यक्ष सुचित्रा साहू, प्रकाश नाहटा, डॉ नारायण साहू, संजय साहू, नीलकंठ टंडन ,के के राजू चन्द्राकर ,नुरुल्ला खान, ब्लाक कांग्रेस उपाध्यक्ष मो सलीम, कमलेश चन्द्राकर, युगांत चन्द्राकर, सुनील चन्द्राकर, महामंत्री मोंटू चन्द्राकर, दीपक साहू, दीपेश चावड़ा, राजेन्द्र जैन, जोन अध्यक्ष मानसिंह देशलहरा, सलीम खान, तरुण साहू, अनिल कटहरे ,ममता चन्द्राकर, गौकरण सोनकर, संजय बारले, रिजवान तिगाला, अमृतानंद सिन्हा, आसिफ गहलोत, उस्मान रजा, अभिषेक यादव सहित समस्त सेक्टर प्रभारी ,बूथ अध्यक्ष, विभाग/प्रकोष्ठ के पदाधिकारी एवं जनपद सदस्य ,सरपंच, सेवा सहकारी समिति के प्राधिकृत अधिकारी भारी संख्या में उपस्थित रहे।

गुंडरदेही में चुनाव कार्यालय के शुभारंभ बाद अर्जुंदा में भी चुनाव कार्यालय का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस मौके पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी अर्जुंदा अध्यक्ष संतु राम पटेल, अध्यक्ष नगर पंचायत अर्जुंदा चंद्रहास देवांगन , विजयपाल बेलचंदन, रेवाराम सिन्हा, सेवाराम पिपरिया, भूपेंद्र चंद्राकर, हरि साहू, रामाधर गजेंद्र, जगदीश चांडक , सुरेश गांधी, दिलीप देशलहरा, डालम पारख, अशोक गजेंद्र, ललिता भूआर्य, संतोषी सिन्हा, अशोक देवांगन, चंद्रकांत साहू, चुकेश्वर साहू, अनुभव शर्मा, कृत साहू, भोलेश्वर देशमुख, दिग्विजय ठेठवार, दिनेश साहू, हलधर गजेंद्र, वागीश बंजारे, फरहान अली, भूपेंद्र साहू, चित्रांश, मनीष टंडन, रत्नेश गायकवाड, सहित समस्त सेक्टर प्रभारी, बूथ अध्यक्ष, विभाग/प्रकोष्ठ के पदाधिकारी एवं जनपद सदस्य, सरपंच, सेवा सहकारी समिति के प्राधिकृत अधिकारी भारी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *