शिक्षक – लीलाधर ठाकुर, पदमिनी ठाकुर (पति- पत्नी ) ने की गांव में एक नई पहल की शुरूआत

LOK ASAR BALOD

शासकीय प्राथमिक शाला दारूटोला के शिक्षक, और पत्नी भी शासकीय प्राथमिक शाला मरारटोला में पदस्थ हैं, इन दोनों ने की एक नई पहल की शुरूआत। अपने गृह ग्राम पुत्तरवाही में, 26 दिसंबर को शक्ति दिवस के अवसर पर हल्बा- हल्बी आदिवासी समाज पर्व पर अपने गाँव के प्रतिभावान बच्चों को कक्षा 5वी से 12 वी तक के प्रथम श्रेणी से पास होने वाले बच्चों को सम्मान दिया गया।

इस शिक्षक ने अपने पिताश्री शत्रुघन सिंह ठाकुर ( सेवानिवृत्ति )शासकीय पूर्व माध्य. शाला धोबेदंड प्रधान पाठक के कर कमलों हाथो से प्रतिभावान बच्चों का सम्मान किया । पति -पत्नी दोनों शिक्षक हैं के द्वारा अपने गाँव में एक अच्छा सराहनीय कार्य कर रहे हैं।

शिक्षक – लीलाधर ठाकुर के द्वारा घोषणा की गई है कि आगामी सत्र 2024 में प्रथम श्रेणी से पास होने वाले बच्चों क़ो कक्षा 12 वी में 5000 की राशि और 10 वी में 3000 की राशि नगद दिया जायेगा और कहा कि गांव के सभी समाज के प्रतिभावान बच्चों को हर साल इनके द्वारा दिया प्रतिभावान बच्चों का सम्मान दिया जायेगा, साथ ही उन्होंने कहा कि इससे बच्चों एक नई ऊर्जा जागृत होगी। और बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी । आगे कहा कि गाँव के सभी वर्ग के बच्चों के आगे लाना हैं ताकि बच्चे सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़े


इस अवसर पर सरपंच बीरबल सिंह तारम और पंच, गाँव के पटेल व नवयुवक मंडल लोकेश गोरे व गणमान्य नागरिक़ो एवम् शिक्षक की छोटे भाई लेखराज ठाकुर और बड़े भाई परमानद ठाकुर ने कहा कि हमारे परिवार का नाम रोशन हो और गाँव के सभी समाज के मेधावी बच्चों का सम्मान हो । इस सराहनीय कार्य के लिए अपने शिक्षक भाई क़ो बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाये दी। अब इसकी प्रशंसा आसपास के लोग भी करने लगे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *