छत्तीसगढ़ स्तरीय अजान प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे बालोद जिले के प्रतिभागी

लोक असर समाचार बालोद

ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन जिला बालोद के द्वारा 15 साल से कम उम्र के बच्चों का अजान प्रतियोगिता का आयोजन जमातखाना बालोद में किया गया। जिला स्तरीय इस प्रतियोगिता में ग्यारह नन्हे बच्चों ने अपने अपने अंदाज में अजान बेहतरीन तरीके से पेश की ।
प्रतियोगिता में जीशान खान, रिजवान खान, मो.यावर मिर्जा, अंसार अहमद, जीशान अहमद, मो.हस्सान मिर्जा, मोहम्मद नूर आलम, अयाज अहमद, अजमल अहमद, अयान तिगाला ने बारी-बारी अपनी मीठी जुबान में बेहतरीन अजान पेश कर उपस्थित सभी अतिथियों का दिल जीत लिया।

 सभी प्रतिभागियों को ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन जिला बालोद के अध्यक्ष हाजी जाहिद अहमद खान ने पुरस्कृत करते उनके हौसला अफजाई के लिए कुछ जरूरी बातें कहीं तथा उन्होंने आगे कहा कि जिला स्तर पर बच्चों में अजान प्रतियोगिता का आयोजन कर बच्चों के नाम प्रदेश स्तर पर होने वाले अजान प्रतियोगिता के लिए भेजी जा रही है। इस जिले के बच्चे प्रदेश स्तरीय अजान प्रतियोगिता में भी अच्छी प्रस्तुति देकर जिले का नाम रोशन करें।

कार्यक्रम संचालन करते हुए अधिवक्ता आफताब आलम ने भी सभी प्रतिभागी बच्चों प्रतियोगिता से संबंधित आवश्यक निर्देश दिए ताकि प्रदेश स्तर पर होने वाले प्रतियोगिता में बालोद की प्रस्तुति बेहतर हो।

 उक्त प्रतियोगिता के निर्णायक हाफिज मुबारक रिजवी साहब और मदरसा अंजुमन स्कूल के प्रभारी अरमान अश्क थे। प्रोग्राम में जामा मस्जिद बालोद के मुअाज्जीन साहब के अलावा जामा मस्जिद बालोद के पूर्व मुतवल्ली हाजी मोहम्मद सलीम तिगाला, बशीर खान, मिर्जा शरीक बेग, गोलू तिगाला, असद खान, कार्यक्रम संयोजक रहीम मोहम्मद आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *