अब सप्ताह में प्रत्येक कार्य दिवस में होगा जनदर्शन का आयोजन

प्राप्त शिकायतों के निराकरण अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी

LOK ASAR BALOD

कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल के निर्देशानुसार अब संयुक्त जिला कार्यालय के जनदर्शन कक्ष में सप्ताह में प्रत्येक कार्य दिवस में होगा जनदर्शन का आयोजन। इससे अब आम जनता सप्ताह में किसी भी दिन संयुक्त जिला कार्यालय के जनदर्शन कक्ष में अपनी माॅगों व समस्याओं को लेकर आवेदन सौंप सकते हैं। कलेक्टर ने आदेश जारी कर प्रशासनिक दृष्टिकोण से जनदर्शन कार्य के सुचारू रूप से क्रियान्वयन एवं प्रत्येक कार्य दिवस में जनसामान्य से प्राप्त आवेदन पत्रों के निराकरण हेतु अधिकारियों की ड्यूटी भी निर्धारित की है।

सोमवार को जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा अनुराग द्विवेदी की ड्यूटी लगाई गई है।

मंगलवार को संयुक्त कलेक्टर ए.के.लकड़ा,

बुधवार को अंत्यावसायी विभाग के कार्यपालन अभियंता सतीश राजपूत,

गुरूवार को जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी ए.के.बंजारे और

शुक्रवार को उप संचालक पंचायत आकाश सोनी की ड्यूटी लगाई गई है। संयुक्त कलेक्टर ए.के.लकड़ा को लिंक अधिकारी बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *