LOK ASAR BALOD
गोंडवाना गोंड महासभा उड़ीसा द्वारा चारों तरफ पहाड़ियों से गिरा हुआ वनों से आच्छादित अनगुल जिला के ग्राम अंबरसरमुंडा में 35 एकड़ जमीन के ऊपर स्थित विराट चट्टान के ऊपर 200 फीट की ऊंचाई में करोड़ों की लागत से निर्मित पूनाल जंगो पेनठाना स्थापना कार्यक्रम उड़ीसा के महामहिम राज्यपाल रघुवर दास जी के मुख्य आतिथ्य, धर्मेंद्र प्रधान केंद्रीय मंत्री शिक्षा एवं कौशल विकास भारत सरकार,महासभा के संगठन मंत्री गुरुचरण नायक पूर्व विधायक झारखंड, रमेश राय स्थानीय विधायक उड़ीसा रवि नारायण नायक पूर्व विधायक, आर एन ध्रुव राष्ट्रीय सचिव प्रशासन गोंडवाना गोंड महासभा, सूरज प्रसाद शाह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पश्चिम बंगाल के विशेष उपस्थिति में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर महामहिम राज्यपाल जी ने कहा कि यह भव्य बड़ादेव पेन ठाना इस क्षेत्र में बड़ा आस्था का केंद्र के रूप में सुविख्यात होगा। भविष्य में लोग दूर-दूर से दर्शन हेतु यहां आएंगे। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि समाज को शिक्षा को अपनाना होगा।
आभार प्रदर्शन करते हुए आर एन ध्रुव जी ने कहा कि समाज और सरकार के सहयोग से विशाल क्षेत्र में निर्मित बड़ादेव पेन ठाना पूरे देश के गोंडियन जन के लिए मॉडल होगा।
भव्य बड़ादेव ठाना स्थापना करने वाले गोंडवाना गोंड महासभा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नायक , महासचिव प्यारी मोहन नायक एवं उड़ीसा की पूरी टीम को अखिल भारतीय गोंडवाना गोंड महासभा द्वारा इस महान कार्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित किया गया।

इस अवसर पर गोंडी लिपि के उद्वाचक प्रकाश सलामे महाराष्ट्र, गोंडी धर्माचार्य के पी प्रधान, पश्चिम बंगाल के अध्यक्ष मैनेजर शाह,जिलाध्यक्ष एस.पी. ध्रुव महासमुंद सहित पूरे देश भर से हजारों की तादाद में गोंडियनजन स्थापना अवसर पर उपस्थित थे।
