LOK ASAR DANTEWADA
दंतेवाड़ा जिले के पोटाकेबिन कोर्रा में गणतंत्र दिवस पूर्व लगभग तीन सौ से अधिक छात्रों को जूता वितरण किया गया. पोटाकेबिन छात्रों के चेहरे से झलकती ख़ुशी से यह सहज अंदाज लग रहा था कि आने वाले राष्ट्रीय पर्व पर भारी उत्साह होगा.
छात्रों में हरीश, रमेश मरकाम, अरुण कुंजाम, हूंगा मरकाम इस दौरान प्रसन्न होकर पोटा केबिन के अधीक्षक मजोज पोया सहित सभी सम्बंधित कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। बहरहाल यह जूता वितरण अधिकतर पोटाकेबिन में किया जा रहा है जिसमें जिले के अधिकारी जुटे हुए हैं.
