LOK ASAR RAJNANDGAON
कक्षा शिक्षण हो रोचक नवाचारी, गुणवत्ता पूर्ण हो शिक्षा सरकारी के उद्देश्य को लेकर नवाचारी गतिविधियां समूह गठित किया गया है।यह भारत के सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से जुड़ा एक मात्र एवं देश का सबसे बड़ा स्वप्रेरित नवाचारी शिक्षक समूह है। इस समूह द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार करने वाले शिक्षकों को प्रतिवर्ष सम्मानित किया जाता है । इस समूह ने छत्तीसगढ़ राज्य के सभी ब्लाकों के नवाचारी शिक्षक जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट गतिविधियों से शिक्षा को रोचकपूर्ण बनाया है उन्हें 28 जनवरी रविवार को रायपुर में सम्मानित करेंगे।
नवाचारी गतिविधियां समूह भारत के समूह प्रमुख संजीव कुमार सूर्यवंशी के हस्ताक्षर युक्त जारी लिस्ट के अनुसार राजनांदगांव जिले के चारों ब्लाक से एक- एक नवाचारी शिक्षक को “राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न सम्मान-2023 “से सम्मानित किया जाएगा ।
जिसमें राजनांदगांव ब्लाक से शासकीय प्राथमिक शाला भोथीपारकला के सहायक शिक्षक ओमप्रकाश साहू(अंकुर),
डोंगरगढ़ ब्लाक से इग्नाइट अंग्रेजी माध्यम स्कूल शाला नंबर -1 में पदस्थ सहायक शिक्षक प्रीतिबाला लाटिया,
डोंगरगांव ब्लाक से शासकीय प्राथमिक शाला बड़गांव चारभांठा के सहायक शिक्षक दयाल दास साहू,
छुरिया ब्लाक से शासकीय प्राथमिक शाला बिजेपार ( छुरिया) के सहायक शिक्षक गिरधारी राम सहारे और ओपन केटेगरी के अंतर्गत विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु
डोंगरगढ़ ब्लाक के शासकीय माध्यमिक शाला झिंझारी के शिक्षक अभिषेक शुक्ला सम्मानित होंगे। चयननित शिक्षकों को मित्रों एवं शुभचिंतकों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
