हाईस्कूल परेड ग्राऊंड में स्कूली बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुति
महतारी वंदन योजना पर पहल शुरू, पीएससी प्रकरण की होगी जांच
LOK ASAR DANTEWADA
(दंतेवाड़ा से लोक असर के लिए जितेन्द्र कोरे की रिपोर्ट)
देश 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है इस राष्ट्रीय पर्व पर दंतेवाड़ा के हाईस्कूल परेड ग्राऊंड में भव्य समारोह के साथ उत्सव मनाया गया. मुख्य अतिथि दंतेवाड़ा विधायक चैतराम अटामी द्वारा ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान पश्चात् गार्ड ऑफ आनर दिया गया. मुख्यमंत्री के नाम अपने संदेश में विधायक दंतेवाड़ा ने कहा कि छत्तीसगढ़ देश का तीसरा सबसे स्वच्छ राज्य है स्वच्छता को शिखर पर पहुँचाना है. वन नेशन वन कार्ड योजना प्रारम्भ की गई है. कमजोर तबको के आर्थिक सामाजिक सशक्त बनाने प्रयास किये जाएंगे.दिसंबर 28 तक निःशुल्क अन्न प्रदान की जाएगी. उज्ज्वला गैस योजना की गति बढ़ाई जाएगी. उन्होंने संदेश में कहा कि हमारी सरकार ने रामलला दर्शन योजना करने का निर्णय लिया है. सभी वर्गो के साथ विकास की गति को आगे बढ़ाएंगे.आवास के लिए 18लाख हितग्राहियो का चयन कर लिया है और निर्माण शीघ्र कार्य चालू किये जाएंगे .महतारी वंदन योजना बारह हजार रुपये आर्थिक सहायता पर पहल शुरू कर दी है.रीति सदा चली आई, पर वचन न जाही का अनुसरण करते हैँ.. हमारी सरकार हर वादा पूरा करने तत्पर है. छत्तीसगढ़ के जन जन का सपना हम पूरा करेंगे.स्कूली बच्चों के रंगारंग प्रस्तुति के बाद उत्कृष्ट कर्मियों -अधिकारियो को सम्मानित कर कार्यक्रम का समापन किया गया |
