जिला पुलिस बल में आरक्षक संवर्ग भर्ती के लिए निशुल्क प्रशिक्षण मंगलतराई में

➡️ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा मंगलतराई कैंप में दी जा रही ट्रेनिंग मे अभी भी हो सकते है शामिल

➡️ क्षेत्र के युवाओं के लिए छ.ग. पुलिस में भर्ती हेतु तैयारी करने का अच्छा अवसर।

➡️ बेरोजगार युवक युवतियां इस निशुल्क प्रशिक्षण में सम्मिलित होकर लाभ ले सकते हैं, भर्ती से संबंधित जानकारी के लिए अपने नज़दीकी थाने में संपर्क कर सकते हैं।

LOK ASAR BALOD

राज्य सरकार द्वारा पुलिस आरक्षक संवर्ग भर्ती हेतु cgpolice.gov.in ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से वेकेंसी जारी की गई है, जिसपर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भी शुरु हो गए है, 15 फरवरी तक आवेदन भरे जा सकते हैं। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक डॉ जितेंद्र कुमार यादव के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक राजहरा चित्रा वर्मा के पर्यवेक्षण में डौंडी थाना प्रभारी मुकेश सिंह व मंगलतराई कैंप प्रभारी हरिश उइके को निर्देशित कर मंगलतराई में निशुल्क प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर डौंडी क्षेत्र के नक्सल प्रभावित गांव के बेरोजगार युवक युवतियों को नि:शुल्क प्रशिक्षण देने प्रभार सौंपा गया है।

क्षेत्र के युवाओं को शारीरिक दक्षता परीक्षा की तैयारी हेतु यह एक अच्छा अवसर है , जिसमे पांचों इवेंट 100 मीटर व 800 मीटर दौड़, हाई जंप, लॉन्ग जंप, गोला फेंक की अभ्यास अनुभवी प्रशिक्षको द्वारा कराये जा रहे हैं। अलावा इसके लिखित परीक्षा के लिए भी कोचिंग क्लास चलाई जा रही है प्रतियोगी परीक्षा हेतु किताबे , समाचार उपलब्ध कराईं जाएगी, जिसके लिए एक रूम भी आरक्षित किया गया है।

वर्तमान में क्षेत्र के 40 छात्र-छात्राओं को फिजिकल की ट्रेनिंग दी जा रही है तथा उच्च अधिकारियों के द्वारा लगातार मोटिवेशनल क्लासेस भी ली जा रही है। जिले के इस संवेदनशील क्षेत्र के आसपास में रहने वाले

18 वर्ष से 33 वर्ष तक की आयु वर्ग के लोग बालोद पुलिस द्वारा चलाए जा रहे इस प्रशिक्षण में शामिल हो सकते हैं तथा जिला पुलिस बल भर्ती से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए अभ्यर्थीगण अपने नजदीकी पुलिस थाने में संपर्क कर जानकारी ले सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *