LOK ASAR DANTEWADA
भारत सरकार नई दिल्ली के आदेशानुसार पूरे भारत वर्ष में प्रतिवर्ष सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जाता है, जिसके अनुसार इस वर्ष भी दिनांक 15.01.2024 से 15.02.2024 तक “34 राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह” में पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा गौरव राय (भा.पु.से.) व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर.के. बर्मन के निर्देशानुसार और उप पुलिस अधीक्षक के.के. चन्द्राकर के नेतृत्व में जिले के आम नागरिकों व 18 वर्ष पूर्ण कर चूके युवाओं को दृष्टिगत रखते हुए एवं सड़क सुरक्षा में जागरूकता लाने के प्रयास से 27 जनवरी को दन्तेवाड़ा में लर्निंग लायसेंस जारी किये जाने के लिए एक दिवसीय शिविर का आयोजन पुलिस लाईन मेनगेट के पास स्टॉल लगा कर किया गया।
वे नागरिक जिनका ड्रायविंग लायसेंस न बना हो या जो अपने परिवार के सदस्यों का लायसेंस बनवाना चाह रहे हो वे उक्त स्टॉल पर आवश्यक दस्तावेज के साथ उपस्थित होकर ड्रायविंग लायसेंस बनवा सकते हैं।
उप पुलिस अधीक्षक एवं यातायात पर्यवेक्षण अधिकारी के.के. चन्द्राकर ने बताया कि यातायात पुलिस दन्तेवाड़ा के द्वारा जिला परिवहन विभाग के सहयोग से “सड़क सुरक्षा माह” के आयोजन दौरान जिले के जरूरतमंद आम नागरिकों के सुविधा की दृष्टि से यह अस्थायी लर्निंग लायसेंस शिविर का आयोजन
पुलिस लाईन मेनगेट के पास स्टॉल लगा कर किया गया।
उन्होंने आगे बताया की इस दौरान ऑनलाईन आवेदन हेतु सेवा शुल्क- 100रूपये, परिवहन विभाग केा ऑनलाईन फीस/टैक्स भुगतान करने हेतु (प्रत्येक एक हजार या उसके भाग के लिये)- 50रूपये, लर्निंग लाइसेंस हेतु शुल्क- 50रूपये, आवेदन पत्र हेतु आवश्यक दस्तावेज स्क्रीनिंग, कम्प्रेस एवं अपलोड (प्रति पेज) 5रूपये, ऑनलाईन आवेदन पूर्ति के संपूर्ण दस्तावेज का प्रिंट आउट शुल्क- 5रूपये लिया जावेगा।
जिले के आम नागरिकों व स्थानीय निवासियों से अपील की गई है की उन्हें यह लर्निंग लायसेंस बनवाने हेतु अपने साथ निवास संबंधी प्रमाण पत्र में आधार कार्ड, बिजली बिल, वोटर आई.डी. कार्ड 02 फोटा, लोकल पता हेतु किरायानामा/शपथ पत्र तथा आयु प्रमाण पत्र के लिये पेन कार्ड, 10वीं की अंकसूची की छायाप्रति की आवश्यकता होगी।
