लोक असर समाचार बिलासपुर
छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ जिला बिलासपुर के तत्वावधान में प्रांतीय पदाधिकारीयों का सम्मान एवं नव वर्ष मिलन समारोह का आयोजन आर एन ध्रुव प्रदेश अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ छत्तीसगढ़ के मुख्य आतिथ्य एवं आर ए कुरुवंशी अतिरिक्त कलेक्टर जिला बिलासपुर के अध्यक्षता में दिनांक 4 फरवरी 2024, दिन– रविवार, समय– 11:00 बजे से 5:00 बजे तक स्थान– कृषक कुटीर, घोंघा जलाशय पटैता (कोटा) जिला बिलासपुर में आहूत की गई है। संघ द्वारा सामाजिक गोष्टी, सदस्यता का विस्तार एवं प्रतिभावान छात्र-छात्राएं व सामाजिक कार्यकर्ताओं का सम्मान किया जाएगा। उक्त अवसर पर उपस्थिति की अपील संघ के जिलाध्यक्ष आर सी ध्रुव द्वारा की गई है।