लोक असर समाचार डोंगरगढ़
फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का आयोजन
विकासखंड डोंगरगढ़ के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला सेनडोंगर संकुल मुंगलानी में शासन के निर्देशानुसार फाइलेरिया की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसके तहत स्कूली बच्चों, शिक्षकों, मितानिन द्वारा गांव में जागरूकता हेतु रैली निकाला गया।
तत्पश्चात शाला एवं आंगनबाड़ी केंद्र में 2 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को फाइलेरिया बीमारी के नियंत्रण हेतु गोली खिलाया गया। शाला में फाइलेरिया बीमारी से होने वाले दुष्प्रभाव एवं नियंत्रण के उपाय को बताने के साथ साथ चित्र बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर शाला के प्रधानपाठक सुधाकर धरमगुड़े, शिक्षक देवेंद्र खोब्रागढ़े, मितानिन निरुपा ओझा, आँगनबाड़ी कार्यकर्ता चमेली पड़ोटी, फूलबाई आदि उपस्थिति रहे।
