पी व्ही 61 के माडल कक्ष का डिप्टी कलेक्टर राहुल रजक ने किया उद्घाटन

लोक असर समाचार पखांजुर

शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला पी व्ही 61 में वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राहुल रजक डिप्टी कलेक्टर, अध्यक्षता गजाधर जैन संकुल प्राचार्य, विशेष अतिथि बिप्लब बनर्जी बीआरसी, दामेसाय बघेल पूर्व बीआरसी, जयदेव मंडल सरपंच अमर मंडल अध्यक्ष एस एम सी, सुधांशु खैराती, सुमंत बाढ़ई, अमल गाईन, पंचानन मजुमदार, श्रीवास सरदार, अर्जुन देहारी, हरि बघेल, स्वपन देवनाथ एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ग्रामवासियों बच्चों के उपस्थिति में पूजा अर्चना के साथ प्रारंभ किया गया।

तत्पश्चात राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक कृष्णपाल राणा के मार्गदर्शन में समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं के सहयोग से एक रूम को माडल कक्ष बनाया गया है जिसका उद्घाटन डिप्टी कलेक्टर राहुल रजक द्वारा किया गया।

तत्पश्चात समस्त सम्माननीय अतिथियों और ग्रामवासियों द्वारा माडल कक्ष का अवलोकन किया गया। माडल कक्ष बहुत आकर्षक और ज्ञानवर्धक सामग्रियों से प्रिंट रीच बनाया गया है जिसमें छठवीं से आठवीं तक के सभी विषयों की कोर्स को चित्रों के माध्यम से आकर्षित और सरलीकरण कर बच्चों के स्तर अनुसार समझने में मदद मिलेगी। विद्यालय में समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रम और बच्चों के द्वारा पोस्टर निर्माण किया गया था जिसे स्थायित्व प्रदान करने प्रिंट रीच द्वारा सजाया गया है।

सामान्य ज्ञान, स्मरणीय दिवस आदि का बेहतरीन समावेश किया गया है, साथ ही बच्चों के द्वारा कबाड़ से जुगाड़ के तहत विभिन्न माडल बनाया गया है जिसका प्रदर्शन किया गया। विद्यालय में शारीरिक मानसिक बौद्धिक और बच्चों द्वारा मनमोहन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। बच्चों के साथ पालकों और माताओं के लिए भी खेलकूद प्रतियोगिता रखी गई थी। सभी को पुरस्कार प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में पूर्व बीआरसी दामेसाय बघेल और जी डी जैन सर द्वारा माडल कक्ष को सराहा गया और सभी विद्यालयों में इस प्रकार के माडल कक्ष बनाने में अनुसरण करने कहा गया। बच्चों के शारीरिक मानसिक बौद्धिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होते रहना चाहिए जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। डिप्टी कलेक्टर राहुल रजक ने माडल कक्ष का विस्तृत निरीक्षण कर भविष्य में सहयोग करने, सभी विद्यालयों में इस प्रकार की कार्य करने और स्कूल के लिए वाटर प्यूरीफायर स्वीकृति दी गई। और खेल कूद कराने 20 हजार रुपए देने की घोषणा कि गई। ग्रामीणों के मांग अनुसार स्कूल के खेल मैदान निर्माण के लिए जिला में प्रस्ताव बनाकर भेजने की जानकारी दी गई। राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक कृष्णपाल राणा को बधाई देते हुए उनके कार्य को सराहना किया गया। बेस्ट स्टूडेंट ऑफ द ईयर प्राथमिक शाला में सुहाना बाढ़ई और माध्यमिक स्तर पर सोनिया दास को दी गई।

सभी अतिथियों को शाला परिवार की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम में अंजोर सिंह पैकरा एसडीएम और केजूराम सिन्हा बीईओ द्वारा व्यस्तता के कारण नहीं आ पाए तो फोन के माध्यम से कार्यक्रम की बधाई दी गई।

कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न करने में नरेश कुमार साहू, संतेष बघेल, उमा शील, सरस्वती कोमरे, हेलन कोटपरिया, बबली उयके, चंद्रभान गोटे, मनोरंजन गोलदार, संगीता बढ़ाई, सेफाली मंडल, महेंद्र मंडल, उषा सरदार , नमिता गोलदार का योगदान रहा। मंच का सफल संचालन राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक कृष्णपाल राणा द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *