लोक असर समाचार बालोद
एचडीएफसी संस्था के सहयोग एवं सक्षम दिल्ली की वजह से दिव्यांग आवासीय विद्यालय राजिम में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन किया किया गया। सहायक तकनीकी प्रशिक्षक सक्षम दिल्ली अरविंद शर्मा विशेष प्रशिक्षक के रुप में उपस्थित रहे।
दो दिवसीय कार्यक्रम में प्रथम दिवस एच डी एफ सी बैंक के शाखा प्रबंधक- अभिषेक राहा, सहायक प्रबंधक कुन्दन कुमार सिंह द्वारा एनरोइड टैबलेट अथवा मल्टी मीडिया वायरलेश कीबोर्ड दृष्टि बाधित छात्रो को वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम में अरविन्द शर्मा सहायक तकनीकी प्रशिक्षक सक्षम दिल्ली, प्रेरक संस्था के संचालक रामगुलाल सिंहा एवं समस्त प्रेरक सदस्य उपस्थित रहे साथ ही विद्यालय के प्राधान पाठिका उमेश्वरी साहू विशेष शिक्षक – टिकेश्वर सेन , अनिल कुमार मानिकपुरी, श्रध्दा साहू, नुतन साहू का विशेष सहयोग रहा।


द्वितीय दिवस को उपकरण के सभी साफ्टवेयर को आनलाइन क्लास के माध्यम से मोहित केजरीवाल सहायक तकनीकी प्रशिक्षक सहायक लैब IIT-दिल्ली के द्वारा दृष्टि बाधित छात्र छात्राओं को उपकरण का उपयोग कैसे करे सिखाया गया ।
विशेष प्रशिक्षक अरविन्द ने कहा कि सहायक तकनीकी के सहयोग से अब दिव्यांग बच्चो का पढना लिखना और आसान हो गया है।
समस्त एच,डी, एफ सी बैंक के पूरे संस्था को शाला परिवार की तरफ से सादर आभार।
