लोक असर समाचार बालोद
योगनाला में आयोजित ग्रामीण स्तरीय कार्क बाल क्रिकेट प्रतियोगिता समापन समारोह में सम्मिलित हुए विधायक कुंवर सिंह निषाद ने कहा कि हार व जीत एक ही सिक्के के दो पहलु है। उन्होंने क्रिकेट क्लब के सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि हारने वाले खिलाडिय़ों को निराश नहीं होकर कमियों को दूर करना चाहिए तथा अगली बार ऐसी प्रतियोगिताओं में अपना दमखम दिखाकर लोहा मनवाना चाहिए। उन्होंने युवाओं को एक लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढऩे, खेलों के साथ शिक्षा में भी रुचि लेकर क्षेत्र का नाम रोशन करने का आह्वान किया। युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढऩे की बात कही।
इस अवसर पर चंद्रहास देवांगन अध्यक्ष नगर पंचायत अर्जुंदा, सुषमा चंद्राकर उपाध्यक्ष नगर पंचायत अर्जुंदा, मोहित मेश्राम पार्षद, जितेंद्र निषाद, क्रिकेट क्लब के सभी सदस्य सहित नगरवासी उपस्थित थे।
