दृष्टि बाधित बच्चों के डिवाइस वितरण कार्यक्रम में पहुंचे विधायक कुंवर सिंह निषाद
लोक असर समाचार बालोद / गुण्डरदेही
एचडीएफसी फाउंडेशन के सहयोग एवं सक्षम संस्था दिल्ली की सौजन्य से
विशेष आवासीय प्रशिक्षण आवासीय केन्द्र कचांदुर में दृष्टि बाधित बच्चों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन किया गया।

दो दिवसीय इस कार्यक्रम में प्रथम दिवस एचडीएफसी बैंक के शाखा प्रबंधक गुण्डरदेही यशपाल साहिरो एवम् उनकी टीम उपस्थित रही। उनके द्वारा एनरोइड टैबलेट अथवा मल्टी मीडिया वायरलेश कीबोर्ड दृष्टि बाधित छात्रो को प्रशिक्षण के लिए दिया गया।
सहायक तकनीकी प्रशिक्षक सक्षम दिल्ली के सदस्य एवम् प्रशिक्षित अरविंद शर्मा द्वारा दृष्टि बाधित बच्चों को डिवाइस कैसे चलाया जाता है बच्चों को प्रैक्टिकल करवाया गया।
द्वितीय दिवस के प्रशिक्षण अवसर पर क्षेत्रीय विधायक कुंवर सिंह निषाद के हाथों दृष्टि बाधित बच्चों को डिवाइस एवम् मोबोलिटी किट वितरण किया गया।

विधायक कुंवर सिंह निषाद ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस नवीन तकनीकी से निहायत ही हमारे दृष्टि बाधित बच्चों को आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलेगी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि केन्द्र की मौजूदा समस्या को दूर करने के लिए सदैव तत्पर हूं। वहीं उन्होने कहा कि विशेष आवासीय प्रशिक्षण आवासीय केन्द्र कचांदुर जो कि वैकल्पित व्यवस्था में चल रहा है इसे नियमित करने के लिए विधान सभा सत्र में प्रश्न रखूंगा ताकि यह संस्था स्थाई रूप से संचालित हो सके। पानी की समस्या दूर करने के लिए स्टीमेट बनाकर मांगे।

इस कार्यक्रम में अरविन्द शर्मा सहायक तकनीकी प्रशिक्षक सक्षम दिल्ली, डिहार देशमुख( अध्यक्ष शाला विकास समिति) , तारिणी चंद्राकार (जनपद सदस्य) , सरपंच गौरी ठाकुर, संतोष चंद्राकर (पूर्व सरपंच), भोज साहू अध्यक्ष (ब्लाक कांग्रेस कमेटी) परमेश्वर साहू ( बी आर पी) , विक्रम साहू शिक्षक, पत्रकार दरवेश आनंद सहित संस्था के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
