लोक असर समाचार बालोद
गुण्डरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में लगातार विकास कार्यों के लिए भूमिपूजन कर रहे हैं। विगत दिनों ग्राम पंचायत बिरेतरा तवेरा में कई कार्यों का भूमिपूजन किया, जिसमें जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत नवीन पानी टंकी एवं पाइप लाइन विस्तार राशि 139.12 लाख, मुक्तिधाम में शेड निर्माण राशि 2.78 लाख, वार्ड 7 में सामुदायिक जीर्णोद्धार एवं उन्नयन, शासकीय प्राथमिक शाला का जीर्णोद्धार एवं उन्नयन राशि 3.38 लाख रुपए के विकास कार्यों शामिल है।
इस तरह ग्राम पंचायत तवेरा में नवीन पानी टंकी, किचन के लिए शेड निर्माण, हाई स्कूल अतिरिक्त कमरा, आंगनबाड़ी केंद्र 3, पानी टंकी निर्माण के लिए भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया गया। वहीं अपने गृह नगर अरजुंदा में मिनी माता मंगल भवन चौक के पास छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण, सोलर हाई मास्क (सौर लाइट) लगाने भूमिपूजन तथा ग्राम पंचायत मोंगरी में नवीन खाद गोदाम भवन का लोकार्पण किया गया।