विकास खण्ड के बिरेतरा, तवेरा, अरजुंदा, मोंगरी में संसदीय सचिव ने किया विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण

लोक असर समाचार बालोद

गुण्डरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में लगातार विकास कार्यों के लिए भूमिपूजन कर रहे हैं। विगत दिनों ग्राम पंचायत बिरेतरा तवेरा में कई कार्यों का भूमिपूजन किया, जिसमें जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत नवीन पानी टंकी एवं पाइप लाइन विस्तार राशि 139.12 लाख, मुक्तिधाम में शेड निर्माण राशि 2.78 लाख, वार्ड 7 में सामुदायिक जीर्णोद्धार एवं उन्नयन, शासकीय प्राथमिक शाला का जीर्णोद्धार एवं उन्नयन राशि 3.38 लाख रुपए के विकास कार्यों शामिल है।

इस तरह ग्राम पंचायत तवेरा में नवीन पानी टंकी, किचन के लिए शेड निर्माण, हाई स्कूल अतिरिक्त कमरा, आंगनबाड़ी केंद्र 3, पानी टंकी निर्माण के लिए भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया गया। वहीं अपने गृह नगर अरजुंदा में मिनी माता मंगल भवन चौक के पास छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण, सोलर हाई मास्क (सौर लाइट) लगाने भूमिपूजन तथा ग्राम पंचायत मोंगरी में नवीन खाद गोदाम भवन का लोकार्पण किया गया।

अलग अलग ग्राम पंचायत में संपन्न हुए कार्यक्रम में सोना देवी देशलहरा (अध्यक्ष जिला पंचायत बालोद), सुचित्रा साहू (अध्यक्ष जनपद पंचायत गुण्डरदेही), देविका बंजारे (जनपद सदस्य), भोजराज साहू (अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस गुंडरदेही), अनिल कटहरे (जोन अध्यक्ष), पायल शर्मा (जनपद सदस्य), नगर पंचायत अध्यक्ष चन्द्र हास देवांगन, युवा कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष अनुभव शर्मा, पार्षद लेखराम गेंद्रे, मोहित मेश्राम, नूरेंद्र ठाकुर, रंजना देवांगन, आशा बंजारे, नीलेश्वरी निषाद, रोशन सिन्हा, एल्डरमेन सुरेश गांधी, अमरीका साहू (सरपंच ग्राम पंचायत मोंगरी), प्रेम लाल ठाकुर सरपंच सिरसिदा, तरुण पारकर, प्रमोद बारले, फरीद खान, ललित बारले, चमन निषाद, द्वारिका साहू, ढाल सिंह बारले, पुष्पा बारले, कविता बघेल एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *