इन गड्ढों से रहे सावधान! हीरापुर तिराहा व तांदुला नदी के करीब

लोक असर समाचार बालोद

बालोद शहर जाने वाले मुख्य मार्ग में गड्ढे हैं जो दो तीन वर्षों जिले के अधिकारियों को चिढ़ा रहा है। हर पल किसी दुर्घटना का इंतजार कर रहा है। तांदुला नदी पर बने पुल चढ़ने के पहले ही गतिरोधक से लगे यह गड्ढे कभी भी हादसा का सबब बन सकता है। ज़ाहिर है कि जिले के सभी विभागों के आला अधिकारी और कर्मचारी रोजाना यहां से गुजरते हैं। अधिकारी ही नहीं अपितु सारे नेता, मंत्री, विधायक भी गुजरते हैं, लेकिन कोई भी इस इसे दुरुस्त कराने पहल नहीं कर रहे हैं। और लोक निर्माण विभाग का तो मालिक ही भगवान है। जब तक कोई बड़ा हादसा ना हो जाए सड़क के गड्ढे कभी भरता नहीं है। इन गड्ढों से बचकर निकलने में कई बार वाहन चालक फिसलकर गिर चुके हैं, लेकिन इतने भर से लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की आंख कहां खुलने वाली है? उन्हें इंतजार है तो बस किसी बड़ी दुर्घटना की। यह जिला मुख्यालय पहुंचने का एकमात्र मुख्य मार्ग तो है, राष्ट्रीय राजमार्ग भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *