लोक असर समाचार बालोद/राजनांदगांव
राजनांदगांव जिले के खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशियों का नाम वापसी का आज अंतिम दिन था। कांग्रेस, भाजपा, जोगी कांग्रेस सहित 12 लोगों ने अपने नामांकन प्रस्तुत किये थे। इनमें से दो निर्दलीय उम्मीदवार सुनील पांडे एवं अमरदास मनहरे ने आज अपना नाम वापस ले लिया। इस तरह अब कुल 10 प्रत्याशी मैदान में है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी अपर कलेक्टर लोकेश चंद्राकर ने जानकारी दी है कि दो निर्दलीय प्रत्याशियों ने आज अपना नामांकन वापस ले लिया है। अब सिर्फ 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। इसके लिए 12 अप्रैल को मत डाले जाएंगे तथा 16 अप्रैल को मतगणना होगी। सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्हों का आबंटन किया गया है। चुनाव की तैयारियां की जा रही है।