सुर्रा, पेवरों, बगदई, बागतराई सहित गुरुर थानांतर्गत गांवों में मनरेगा स्थल पर महिला विधिक जागरूकता शिविर का अभिनव प्रयास…अभिव्यक्ति एप्स डाउनलोड करने में महिलाएं दिखा रही रुचि

निरीक्षक रोहित मालेकर समझा रहे सायबर अपराध, यातायात अधिनियम एवं महिला संबधी अपराध की बारीकियों को

लोक असर समाचार बालोद/गुरुर

बालोद पुलिस अधीक्षक गोवर्धन राम ठाकुर के मार्गदर्शन, उप पुलिस अधीक्षक सुश्री नवनीत कौर, प्रभारी अधिकारी राजेश बागड़े पर्यवेक्षण अधिकारी के निर्देशन में ग्राम पंचायत बगदई में ‘‘महिला जागरूकता सप्ताह’’ का आयोजन किया गया, जिसमें बगदई की सरपंच नीलेश्वरी साहू सहित ग्रामीण महिलाओं ने शिविर में हिस्सा लिया।

इन मामलों पर अधिक फोकस

गुरूर थाना प्रभारी रोहित मालेकर द्वारा महिलाओं के संदर्भ में बनाये गये कानून जो उनके मौलिक अधिकार है की विस्तृत जानकारी दी गई। महिलाओं के जन्म से लेकर मृत्युपर्यन्त तक सुरक्षा के लिए बनाये गये कानून की बारिकियों को महिलाओं को बताया गया। उन्हें भ्रूण हत्या, पाक्सो एक्ट, बाल विवाह, घरेलु हिंसा प्रताड़ना, दहेज अधिनियम, दहेज मृत्यु, धारा 125 जा.फौ. अंतर्गत भरण-पोषण अधिनियम, वृद्ध महिलाओं के लिए सीनियर सिटीजन एक्ट, आदि कि विस्तार से जानकारी दी गई।

अभिव्यक्ति एप्प से जुड़ रही महिलाएं


विधिक सहायता प्राप्त करने हेतु विधिक सेवा प्राधिकरण के बारे में सभी उपस्थित महिलाओं को बताया गया। महिला सेल प्रभारी निरीक्षक पद्मा जगत एवं महिला प्रधान आरक्षक नर्मदा कोठारी द्वारा छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी अभिव्यक्ति एप्लीकेशन एप्स को डाउन लोड कराया गया एवं उपयोग के बारे में बताया गया।
कार्यक्रम में ग्राम बगदई सरपंच सहित ग्राम पंच हेमबाई, चंदा भुआर्य, लल्लुराम साहू, योधन नेताम गांव के आमजन शामिल रहे।

लगातार दी जा रही अधिकारों की जानकारी

     गुरुर थानांतर्गत ग्राम सुर्रा, पेवरों, बगदई, बागतराई सहित थाने क्षेत्र गुरुर की महिलाओं को उनके मौलिक अधिकारों से रुबरु कराने के लिए निरीक्षण रोहित मालेकर जो कि थाना प्रभारी गुरुर हैं। उनके द्वारा लगातार विधिक जागरूकता अभियान शिविर का आयोजन जा रहा है। उक्त जागरूकता शिविर में ग्राम सरपंच, कोटवार, पटेल सहित गांव के ग्रामीण (महिला/पुुरूष) ने कानून की बारिकियों को समझ रहे हैं।  

उपस्थित ग्रामीणों को थाना प्रभारी रोहित मालेकर द्वारा पुलिस एवं आम जनता के बीच दूरियों को कम करने के उपाय सुझाने के साथ ही महिला संबधी अपराध, यातायात के नियम, सायबर अपराधोें से बचने के तरीके बताया गया वहीं ग्रामीणों के सवालों के जवाब भी कानून की सरल भाषा में जानकारी दी गई।

मान्यता प्राप्त बैंकों में ही निवेश करें

गुरूर पुलिस द्वारा आमजनता से शराब पीकर वाहन नहीं चलाने, दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने, तीन सवारी वाहन नहीं चलाने, वाहन का दस्तावेज साथ रखने व शासन द्वारा मान्यता प्राप्त बैंकों में ही निवेश करने सुझाव दिया जा रहा है।

घटना की सूचना तत्काल थाना में दें

इस तरह शिविर में सायबर ठगों से बचने के उपाय जाते हैं। नाबालिक बच्चों से संबधित अपराधों की सूचना थाना में तत्काल देने, सामाजिक बुराई से संबंधित अपराध जैसे शराब, सट्टा, जुआ से मुक्त ग्राम बनाने हेतु थाना प्रभारी द्वारा आग्रह किया जा रहा है।

जागरूकता अभियान शिविर में ग्राम पंचायत सुर्रा के सरपंच पति रविन्द्र कुमार साहू, कोटवार राजेश बान्धे, पटेल केवल सिंह चंदेल, पंच कुंजलाल साहू, लक्षन साहू, जालम साहू, उमेश साहू, मेनका साहू, सावित्री साहूू, यामिनी, केजा बाई यादव एवं अन्य ग्रामीण महिलाएं शामिल रहे।

ग्राम बागतराई के सरपंच चिन्ताराम आडिल उप सरपंच, शीला बाई साहू, पंच दिनेश साहू, फुलकुंवर, उषा बाई, रामेश्वरी साहूू, पेंवरा साहू, ग्राम पटेल रामचंद साहू, कोटवार रामकुमार वर्मा, वरिष्ठ नागरिक लतखोर साहू, एवं अन्य ग्रामीण शामिल रहे।

ग्राम पेवरों की सरपंच माधुरी देवी जोशी, उप सरपंच होम प्रकाश साहू, पंच मुकेश हिरवानी, पार्वती सिवाने, कलिन्द्री ठाकुर, सरस्वती सेन, उषा साहू, सैलेन्द्री साहू एवं ग्रामीण शामिल रहे। अन्य गांवों में भी महिला विधिक जागरूकता अभियान के तहत शिविर लगाए जाएंगे।

सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक दिलेश्वर चंद्रवंशी द्वारा सायबर अपराधों की जानकारी दी गई। थाना गुरूर के सउनि लोकेश्वर गंजीर, प्र.आर.राजेश टंडन, प्र.आर. नर्मदा कोठारी, आरक्षक चंचल भगत अन्य पुलिस कर्मी भी जागरुकता अभियान टीम में शामिल होते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *