जिले के दवा विक्रेताओंका एक दिवसीय क्षय उन्मूलन प्रशिक्षण शिविर लगाया गया

लोक असर समाचार बालोद

राष्ट्रीय क्षय उन्मुलन कार्यक्रम अंतर्गत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जेएल उइके के मार्गदर्शन में जिले के दवा विक्रेताओं का एक दिवसीय कार्यशाला सह प्रशिक्षण का आयोजन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय बालोद के सभाकक्ष में संपन्न हुआ।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जेएल उइके ने बताया कि दवा विक्रेताओं का एक दिवसीय सह प्रशिक्षण कार्यशाला में टी.बी. जाॅच हेतु टी.बी. सस्पेक्ट रेफरल तथा रजिस्टेंस टी.बी. का जोखिम बढ़ाने वाले कारणों पर चर्चा किया गया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री क्षय मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत दवा विक्रेता संघ के द्वारा निक्षय मित्र बनकर 03 टी.बी.मरीजों को पोषण आहार किट भी प्रदान किया गया।

श्री उइके ने बताया कि पोषण आहार किट में सोयाबीन तेल, फलीदाना, गुड, मिश्रित दाल, सोयाबीन और दलिया आदि सामाग्री टीबी मरीजों को 06 माह तक दिया जाएगा। उन्होंने जिले के सभी दवा विक्रेताओं से निक्षय मित्र बनकर टीबी मरीजों को सहयोग करने की अपील की है।

कार्यशाला में उपस्थित दवा विक्रेताओं के द्वारा निक्षय मित्र बनने हेतु अपनी सहमति भी दी। कार्यशाला में राज्य सलाहकार (डब्ल्यूएयओ), जिला कार्यक्रम प्रबंधक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, खण्ड चिकित्सा अधिकारी, सहायक औषधि नियंत्रक, औषधि निरीक्षक एवं दवा विक्रेता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *