लोक असर समाचार दंतेवाड़ा
(लोक असर के लिए दंतेवाड़ा से जितेन्द्र कोरे की रिपोर्ट )
जिला प्रशासन दंतेवाड़ा के मार्गदर्शन में जिले में लोगों के आजिविका वर्धन के लिए नित नए नवाचार किए जा रहे है जिसके तत्वावधान में राष्ट्रीय ग्रामीण अजिविका मिशन तहत् 13 मार्च २०२४ को हाथ करघा यूनिट की स्थापना भैरमबंद ग्राम में किया गया। जिसके अंतर्गत भैरमबंद के 16 दीदियो एवं 6 युवा बेरोजगारो को हाथकरघा का 4 माह का प्रशिक्षण प्रक्रिया प्रारंभ किया गया।
जिससे अब वहाँ की दीदियो और युवाओं को 7000 – 8000 रुपये प्रति माह कमाने में सक्षम हों सकेंगे।

उक्त कार्यक्रम में जनपद पंचायत के अध्यक्ष सुनीता भास्कर , उपाध्यक्ष जयदयाल नागेश , सरपंच बालपेट , सहायक संचालक हथकरघा अनिल सोम , ज़िला पंचायत से डीपीएम नितेश कुमार देवांगन और उमेश पाल , जनपद से रितेश यंग प्रोफेशनल नान फॉर्म उपस्थित रहे ।
