बोडरा बांधा में गोंड़ समाज के महाधिवेशन में शामिल होंगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, तैयारी को लेकर बैठक आहूत की गई

लोक असर समाचार बालोद/ धमतरी

अखिल भारतीय अमात गोंड़ महासभा का महाधिवेशन 16 एवं 17 अप्रैल 2022 को बोडरा बांधा, विकासखंड फिंगेश्वर में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मुख्य आतिथ्य में संपन्न होगा। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर ग्राम बोडरा बांधा में बैठक आहूत की गई। दो दिवसीय इस आयोजन के लिए अतिथियों का चयन, सभा स्थल चयन, हेलीपैड, पेयजल व्यवस्था, भोजन व्यवस्था सामाजिक जनों के ठहरने की व्यवस्था आदि पर विस्तृत चर्चा की गई।
ज्ञात हो यह महासभा 5 साल बाद रोटेशन के आधार पर फिंगेश्वर राज में हो रहा है। जिसके कारण समाज में भारी उत्साह है। महासभा में विभिन्न सामाजिक, संवैधानिक, आर्थिक एवं गोंडी संस्कृति के संरक्षण संवर्धन पर चर्चा किया जावेगा। महासभा द्वारा निर्णय लिया गया कि इस ऐतिहासिक दिन को महोत्सव के रूप में मनाते हुए गांव में काम बंद रखा जाएगा एवं प्रत्येक घर से सामाजिक जनों को अनिवार्य रूप से कार्यक्रम में हिस्सा लेने की अपील की गई है।
कार्यक्रम में गरियाबंद जिले के साथ उड़ीसा प्रांत से भी हजारों की तादाद में सामाजिक जनों के शामिल होने की संभावना को देखते हुए वृहद स्तर पर तैयारी की जा रही है।

बैठक में महासभा के अध्यक्ष ओंकार शाह, लोकेन्द्र कोमर्रा राष्ट्रीय महासचिव, आर एन ध्रुव प्रदेश अध्यक्ष अ.ज.जा. सेवक संघ, कृष्ण कुमार ठाकुर राजपरिवार, यशवंत सोरी महासचिव, खेदूराम नेगी, उपाध्यक्ष, छत्तरसिंह ठाकुर, लोकेश्वरी नेताम (अध्यक्ष महिला प्रभाग), गुजरात कमलेश सलाहकार, दयाराम नागेश सलाहकार, रंजीत सिह ठाकुर छुरा राज अध्यक्ष, बल्दाऊ नेताम फिगेश्वर राज अध्यक्ष, ईश्वर सोरी, बिशेलाल ठाकुर, कन्हैयालाल ठाकुर, गुलाब सिह नेताम, बुधराम मरकाम, टार्जन कोमर्रा, टाकेश्वर मरकाम, खेलन नागेश,भागसिंह कोमर्रा,परस राम सोरी,सुदामा ठाकुर, भोगेन्द्र कोमर्रा सहित महासभा के सभी कोर ग्रुप कार्यकारणी सदस्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *