लोक असर समाचार राजनांदगांव
आदर्श गांव सुरगी (राजनांदगांव) की बेटी और पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी स्कूल राजनांदगांव में सातवीं कक्षा में अध्ययनरत कुमारी दिव्या निषाद ने मार्शल आर्ट में न सिर्फ संस्कारधानी राजनांदगाव जिले का अपितु पूरे छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है। सुरगी निवासी तेजेश्वर निषाद की पुत्री, नंद झरोखा निषाद की पोती और सैनिक गुणेश निषाद की भतीजी दिव्या ने अपनी संस्था के प्राचार्य, खेल शिक्षक सहित गुरूओं ,माता – पिता और परिवार के सहयोग एवं अपनी मेहनत से अपने गांव सुरगी, अध्ययनरत, स्कूल, राजनांदगांव जिला और छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया है।
विदित हो कि मार्शल आर्ट में राजनांदगांव की टीम स्टेट चैंपियन रही। फिर राजनांदगांव की टीम छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आयोजित आल इंडिया नेशनल गेम में मार्शल आर्ट में शानदार प्रदर्शन किया।
कुमारी दिव्या निषाद ने अपनी खेल प्रतिभा का जौहर दिखाते हुए मार्शल आर्ट में गोल्ड मेडल और कांस्य पदक जीता। इस होनहार छात्रा की उपलब्धि पर विजेता छात्रा सहित उनके परिवार को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
बधाई देने वालो में सुरगी के सरपंच आनंद राम साहू, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मधु सुकृत साहू, पूर्व सरपंच भेखदास साहू, उपसरपंच सन्नी साहू, पूर्व उपसरपंच हेमंत साहू, मूलचंद जैन समाजसेवी, पूर्व जनपद सदस्य विक्रांत दीपक, पत्रकार समारू राम दीपक, सुनील साहू, साहित्यकार ओमप्रकाश साहू अंकुर, धर्मेंद्र पारख मीत, ओमप्रकाश निषाद, टोमन लाल निषाद, नरोत्तम साहू, रैन सिंह दीपक, तेज राम सिन्हा, पवन साहू, खुमेश साहू, रोहित कुमार साहू गायक, रीमन साहू उद्घोषक एवं गायक, डा. एस कुमार साहू, डोहर दास साहू सहित अन्य लोगों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
यह जानकारी ओम प्रकाश साहू द्वारा दी गई।
