लोक असर समाचार बालोद
बालोद जिले में आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के दौरान शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने हेतु सघन मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
इसके अंतर्गत आज जिले के डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम गुदुम के शासकीय हाई स्कूल एवं पूर्व माध्यमिक शाला के अलावा शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बालोद में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।


मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत स्कूली बच्चों ने ग्राम गुदुम के प्रत्येक गली मोहल्लों के अलावा मतदाताओं के घरों एवं दुकानों में पहुँचकर उन्हें लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अंतर्गत मतदान तिथि 26 अपै्रल को अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के विद्यार्थियों के द्वारा मतदाता जागरूकता पर आधारित आकर्षक एवं रंग-बिरंगे रंगोली बनाकर मतदाताओं एवं आम नागरिकों को मताधिकार के महत्व की जानकारी दी।
