लोक असर समाचार बालोद
जिले में उद्यानिकी विभाग बालोद के अंतर्गत स्थापित रोपणियों में रोपित आम फल बगीचे का फलबहार की नीलामी की तिथि निर्धारित की गई है।
सहायक संचालक उद्यानिकी ने बताया कि इसके अंतर्गत शासकीय उद्यानिकी रोपणी झलमला में नीलामी की तिथि 15 अपै्रल 2024 को दोपहर 02 बजे निर्धारित की गई है।
इसी तरह शासकीय उद्यानिकी रोपणी अर्जुदा में 16 अपै्रल, शासकीय उद्यानिकी रोपणी मोहारा गुरूर में 18 अपै्रल तथा शासकीय उद्यानिकी रोपणी अछोली में 19 अपै्रल 2024 को दोपहर 02 बजे निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि नीलामी संचालनालय के नीलामी शर्तों के अनुसार की जाएगी।
