कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को सशक्त बनाने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की
लोक असर समाचार बालोद
जिले के आदिवासी बाहुल्य डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम आमाडुला में आज आदिवासी संस्कृति पर आधारित भव्य एवं वृहद मतदाता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आदिवासी संस्कृति की बहुत ही सुंदर बानगी देखने को मिला। कार्यक्रम में आदिवासी कलाकारों ने इतना बेहतरीन समा बाँधा की कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे सहित अन्य अधिकारी भी अपने आप को आदिवासी नृत्य करने से नही रोक पाए।
इस अवसर पर कलेक्टर , जिला पंचायत के सी ई ओ जनसंपर्क अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने मांदर के साथ थिरक कर मांदरी नृत्य करते हुए आदिवासी संस्कृति को जीवंत किया।


समारोह में जिला प्रशासन के मुखिया एवं आला अधिकारियों को ग्रामीणोें एवं कलाकारों के साथ सहजता से नृत्य करते देख ग्रामीण एवं उपस्थित लोग बहुत ही अभिभूत नजर आ रहे थे।
इस अवसर पर आदिवासियांे की परंपरागत मांदरी एवं रेला नृत्य के अलावा आंगा देव का प्रदर्शन आदि विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति से समुचा कार्यक्रम आदिवासी संस्कृति से सराबोर हो गया।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने कहा कि हमारे लोकतांत्रिक व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ एवं परिपक्व बनाने हेतु हम सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है इसलिए हम सभी मतदाताआंे को अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र की इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए।
कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन जनपद पंचायत डौण्डी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डीडी मण्डले ने किया। इस अवसर पर पंचायत विभाग के उपसंचालक आकाश सोनी, तहसीलदार हिंसाराम नायक, जनपद पंचायत डौण्डीलोहारा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रोशनी भगत टोप्पो, जनपद पंचायत गुरूर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रात्रे सहित महिला बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी के अलावा अन्य अधिकारी-कर्मचारी, विद्यार्थी एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं के अलावा बड़ी संख्या में आम नागरिकगण उपस्थित थे।
