जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों को
15 एवं 16 अपै्रल को दिया जाएगा प्रशिक्षण
लोक असर समाचार बालोद
लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अंतर्गत जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा 12 एवं 13 अपै्रल को आयोजित पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों के प्रशिक्षण की तिथि को अपरिहार्य कारणों से आंशिक संशोधन करते हुए उसे अब 15 एवं 16 अपै्रल को आयोजित किया गया है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रकांत कौशिक ने बताया कि संशोधित आदेश के अनुसार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 59 संजारी बालोद के पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण शासकीय आदर्श कन्या उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय बालोद एवं स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल बालोद में 15 अपै्रल को सुबह 10 बजे से शाम 05 बजे तक आयोजित की गई है।
इसी तरह विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 60 डौण्डीलोहारा के पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण शासकीय आनंद पब्लिक स्कूल डौण्डीलोहारा एवं शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बटेरा में 16 अपै्रल को सुबह 10 बजे से शाम 05 बजे तक आयोजित की गई है।
इसी तरह विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 61 गुण्डरदेही के पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कचांदुर में 16 अपै्रल को सुबह 10 बजे से शाम 05 बजे तक आयोजित की गई है।
