दंतेवाड़ा के अति संवेदनशील क्षेत्र के ग्राम कोरकोटी पहुंच कर प्रशासन ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

(दंतेवाड़ा से उमा शंकर की ख़ास रिपोर्ट)

लोक असर समाचार दंतेवाड़ा

दंतेवाड़ा जिले में पहली बार दुर्गम क्षेत्र में प्रशासन की टीम पहुंचकर जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक चतुर्वेदी के मार्ग दर्शन में आसन्न लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने मतदाता जागरूकता अभियान को अमलीजामा पहनाया गया।

राज्य के दंतेवाड़ा जिले में भी आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को ध्यान में रखकर केंद्रीय चुनाव आयोग के मार्गदर्शन में स्वीप कार्यक्रम के तहत पूरे देश भर में जोरशोर से मतदाता जागरूकता अभियान चलाई जा रही है ।

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य हमारे भारतवर्ष के मतदाताओं को जागरूक करना है । शत प्रतिशत मतदान कैसे हो, मजबूत लोकतंत्र में सुनिश्चित भागीदारी मतदाताओं की कैसी हो इसके लिए ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहरी क्षेत्र तक लगातार अपने शासन प्रशासन के आला अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सहयोग से अलग-अलग गतिविधियों के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान को सफल बनाने की भरपूर कोशिश की जा रही है ।

लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल मतदान दिवस को ध्यान में रखकर, दंतेवाड़ा जिला के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक चतुर्वेदी के कुशल नेतृत्व और सटीक मार्गदर्शन में भी स्वीप के अनुरूप दंतेवाड़ा के बेहद संवेदनशील क्षेत्रों में भी सुरक्षा को ध्यान में रखकर मतदाता जागरूकता अभियान उनके क्रमशः टीम के द्वारा चलाया जा रहा है ।

इसी संदर्भ में पिछले दिन दिनांक 8 अप्रैल 2024 को स्वीप मतदाता जागरूकता अभियान के टीम के देख रेख में जिला दंतेवाड़ा के विकासखंड गीदम ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोरकोटी के स्कूल पारा में स्वीप कार्यक्रम के अनुरूप ग्रामीण वासियों को ईवीएम, वीवी पैट और कंट्रोल यूनिट के बारे में जीवंत जानकारी जिला के नोडल अधिकारी अमित वर्मा के देख रेख में, सह नोडल अधिकारी शशि भूषण महापात्र और उनके टीम के द्वारा प्रदान की गई ।

ज्ञात हो यह ग्राम जिला मुख्यालय से लगभग 48 किलोमीटर की दूरी में दुर्गम क्षेत्र में स्थित है । एक मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान क्यों जरूरी है और मतदान वाले दिन अपने सभी कार्यों को छोड़कर कैसे बूथ तक सही तरीके से और सही समय से कैसे पहुंचा जाए, इस पर भी महापात्र ने अपने अनुभवी वक्तव्य के माध्यम से गांव वालों को समझाइस दी।

वोटिंग वाले दिन गांव का प्रत्येक मतदाता अपने इन जरूरी दस्तावेजों में अपने मतदान स्लिप के साथ इसमें से कोई भी एक दस्तावेज जैसे मतदाता पहचान पत्र / आधार कार्ड / राशन कार्ड / मनरेगा कार्ड या फिर सहकारी बैंक का पासबुक हो तो इसे अपने साथ लेकर मतदान केंद्र तक अवश्य पहुंचे ताकि हुए अपने मताधिकार का प्रयोग सफल तरीके से कर पाए ।

वहीं सरपंच द्वारा क्षेत्रीय भाषा गोंडी में ग्रामवासियों को मतदान से जुड़ी अहम जानकारियां मुहैया कर उन्हें मतदान वाले दिन अपने सारे कामों को छोड़कर मतदान के लिए पोलिंग बूथ तक पहुंचने का भी आग्रह किया ।

आंगनबाड़ी दीदियों ने भी अपनी रंगदार रंगोली बनाकर मोचो वोट ,मोचो अधिकार के लेखन से ग्रामीणों के मन में उत्साह और उमंग लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव के प्रति अलख जगाने का कार्य किया।


ग्राम पंचायत के बीएलओ कुबेर नेगी के देखरेख में वहां उपस्थित मतदाताओं को मतदान हेतु शपथ भी दिलाई गई ताकि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी जिम्मेदारी का वहन सुनिश्चित करते हुए खुद भी जागरूक रहकर वोट करें और औरों को भी जागरूक बनाकर वोट देने के लिए प्रेरित करें ताकि एक मजबूत लोकतंत्र का गठन हो सके । चहुओर सर्वांगीण विकास की निर्मल धारा का प्रवाह हो जिसका लाभ देश का अंतिम छोर का व्यक्ति विशेष भी अपने जीवन में अनुभव कर पाए ।

इस पूरे परिदृश्य में स्वीप मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कोरकोटी ग्राम पंचायत के सरपंच महोदय सोनधर कश्यप, पटवारी ओम प्रकाश तथा सचिव मोहन राम नेताम के साथ-साथ बारसूर महिला बाल विकास केंद्र के सुपरवाइजर सुश्री ऋषिका नेताम के संग संग आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भी ग्रामीणों के साथ उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *