युवोदय वॉलिंटियर्स ने कटुलनार में पोषण और स्वच्छता पर नुक्कड़ के माध्यम से दिया ग्रामीणों को बड़ा संदेश

(दंतेवाड़ा से उमा शंकर की ख़ास रिपोर्ट)

लोक असर समाचार दंतेवाड़ा

पिछले दिन युवोदय वॉलिंटियर्स व ’’बापी’’ (संस्था) के साझा प्रयास से दंतेवाड़ा जिले के एक छोटे से गांव कटूलनार के सप्ताहिकी हाट बाजार में प्रेरित कर देना वाला नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया । इस नाटक का मूल उद्देश्य हाट बाज़ार में उपस्थित कटुलनार के ग्रामीण वासियों को स्वास्थ्य और पोषण के प्रति सचेत और जागरूक करना था ।

वॉलिंटियर्स ने नाटकीय और हास्यत्मक अंदाज में घर और घर के आस पास साफ सफाई रखने के विशेष फायदे को क्षेत्रीय भाषा में बेहतरीन तरीके से समझाया। और साथ ही किस तरह स्वच्छता और स्वास्थ्य एक दूसरे के पूरक है इसे भी बेहद बारीकी से अपने जानदार प्रस्तुति और आपसी सजे धजे शब्दों के जुगलबंदी से गांव वालो को समक्ष रखा ।

पौष्टिक आहार से भरे जैविक हरे भरे पत्तेदार साग सब्जियों का निरंतर सेवन रोगों से लड़ने और उससे पूरे परिवार को कोसो मील दूर रखने के स्वास्थिक लाभ को भी उजागर किया ।

इस पूरे प्रकरण में सप्ताहिकी बाजार में उपस्थित ग्रामीण वासियों ने नाच गान और हंसी से भरे इनके नाटकीय पहल का भरपूर आनंद लेते हुए पोषण और स्वास्थ्य से जुड़े महत्वपूर्ण संदेश को करीब से समझा और वन नित्य जीवन में उपयोग लेने हेतु भी निर्णय लिया ।

ज्ञात हो कि बापी न उवाट (दादी मां के घरेलू नुस्खे)जिला प्रशासन दंतेवाड़ा तथा यूनीसेफ का एक साझा प्रयास है जो मूल रूप से जिले मे कुपोषण दर को कम करने तथा दुर्गम क्षेत्रों के ग्रामीण महिलाओं को स्वास्थ्य एवं सुपोषण के प्रति जागरूक बनाने के लिए कटिबद्ध है । वही दूसरी ओर युवोदय, युवाओं को लेकर अग्रिम पंक्ति में नेतृत्व करने वाली यूनिसेफ की एक प्रकल्प , जो ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा स्वास्थ्य पोषण और स्वच्छता पर काम करती है ।

नुक्कड़ के सफल आयोजन में मुख्य रूप से यूनिसेफ की दंतेवाड़ा जिला इकाई से विनोद साहू ,सुश्री अंकिता ठाकुर और कटुलनार के समीपस्थ गांव मडसे का होनहार युवा रतन वेक के साथ साथ नविता वेक ,ममता मांडवी, सुमित्रा वेक, गोमिला वेक ,शांति मुरामी, अजय वेक, अकिल मुरमी, दीपक वेक, जीतू वेक, भारती, रमेश नेताम, वॉलिंटियर्स के रूप में अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दिया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *