लोक असर समाचार बालोद
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल के निर्देशानुसार बालोद जिले में आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के दौरान शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने हेतु सघन मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।


इसके अंतर्गत आज जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे ने बालोद विकासखंड के ग्राम उमरादाह में सामुदायिक तालाब निर्माण कार्य में कार्यरत 124 श्रमिकों सहित सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, मेट एवं अन्य ग्रामीणों की उपस्थिति में मतदाता जागरूकता हेतु स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण निर्वाचन एवं अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु शपथ दिलाई।


इसके अलावा विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों द्वारा
O बालोद विकासखण्ड के 08 हजार 712 श्रमिक,
O डौण्डी विकासखण्ड के 11 हजार 315,
O डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के 16 हजार 182,
O गुण्डरदेही विकासखण्ड के 14 हजार 215,
O गुरूर विकासखण्ड के 10 हजार 329 श्रमिकों सहित कुल 60 हजार 753 श्रमिकों को स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत लोकसभा आम निर्वाचन अंतर्गत 26 अपै्रल को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई गई।
