दिव्यांगों एवं 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग मतदाताओं के लिए की गई नवीन व्यवस्था की कलेक्टर ने दिव्यांग रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
संपूर्ण जिले में भ्रमण कर दिव्यांगों एवं 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग मतदाताओं की सुविधा हेतु की गई नवीन व्यवस्था की दी जाएगी जानकारी
लोक असर समाचार बालोद
भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा की गई नई व्यवस्था के फलस्वरूप चलने-फिरने में असमर्थ दिव्यांगों एवं 80 वर्ष से अधिक की आयु के बुजुर्ग मतदाताओं को अब अपने मताधिकार के प्रयोग करने हेतु मतदान केन्द्र तक आने-जाने में किसी प्रकार की भी परेशानी नही होगी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा की गई नई व्यवस्था के तहत इन मतदाताओं को अब 1950 नंबर डायल कर अपने नाम का पंजीयन कराने के पश्चात् मतदान तिथि को उन्हें अपने मताधिकार के प्रयोग हेतु मतदान केन्द्र तक आने-जाने के लिए निःशुल्क परिवहन सुविधा प्रदान की जाएगी।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने आज संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में इस दिव्यांग रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे, समाज कल्याण विभाग के उप संचालक अजय गेडाम सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
