मतदान कर्मी 25 अप्रैल को सुबह प्राप्त करेंगे मतदान सामग्री
लोक असर समाचार बालोद
लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के दूसरे चरण के मतदान के अंतर्गत बालोद जिले में 26 अप्रैल को होने वाले मतदान को शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल के द्वारा निर्वाचन से जुड़े सभी कार्यों का सतत माॅनिटरिंग की जा रही है। जिससे की बालोद जिले में लोकसभा आम निर्वाचन का कार्य स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से निर्बाध रूप से संपन्न हो सके

सभी मतदान कर्मियों को सुबह 06 बजे लाईवलीहुड काॅलेज पाकुरभाट में मतदान सामग्रियों की प्राप्ति हेतु अनिवार्य रूप से पहुँचने के निर्देश दिए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि बालोद जिले में कुल 06 लाख 90 हजार 557 मतदाता है, जिनमें महिला मतदाताओं की संख्या 03 लाख 51 हजार 389 है तथा पुरूष मतदाताओं की संख्या 03 लाख 39 हजार 162 है। जिले के 50 प्रतिशत मतदान केंद्रों का वेबकास्टिंग किया जाएगा।
इसके अलावा जिले के प्रत्येक विधानसभा के 10-10 सहित कुल 30 मतदान केंद्रों का प्रबंधन महिला मतदान कर्मियों के द्वारा किया जाएगा जिसे संगवारी मतदान केंद्र का नाम दिया गया है। इसी तरह जिले के प्रत्येक विधानसभा के 01-01 मतदान केंद्रों का प्रबंधन दिव्यांग मतदान कर्मियों के द्वारा किया जाएगा। जिले के प्रत्येक विधानसभा के 05-05 मतदान केंद्रों का प्रबंधन सबसे युवा मतदान कर्मियों के द्वारा किया जाएगा।
जिले में मतदान का समय सुबह 07 बजे से शाम 06 बजे तक निर्धारित है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रकांत कौशिक ने बताया कि जिले में कुल 814 मतदान केंद्र है।
निर्वाचन कार्य हेतुु जिले में 73 सेक्टर अधिकारी, 73 सेक्टर पुलिस अधिकारी की ड्यूटी लगाई गई है।
कुल 814 मतदान केंद्रों के लिए 814 पीठासीन अधिकारी, 814 मतदान अधिकारी क्रमांक 01, 814 मतदान अधिकारी क्रमांक 02, 814 मतदान अधिकारी क्रमांक 03 की ड्यूटी लगाई गई है।
रिजर्व मतदान दलों हेतु 202 पीठासीन अधिकारी, 202 मतदान अधिकारी क्रमांक 01 के अलावा मतदान अधिकारी क्रमांक 02 के लिए 202 अधिकारी-कर्मचारियों एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 03 के लिए 202 अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
पुलिस अधीक्षक सुरजन राम भगत ने बताया कि निर्वाचन के दौरान बालोद जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम उपाय सुनिश्चित करने हेतु जिला पुलिस एवं अर्ध सैनिक बल तथा नगर सैनिक के कुल 1509 अधिकारी-कर्मचारियों ड्यूटी लगाई गई है। उन्होने बताया कि इसके अंतर्गत बालोद जिले में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के कुल 09, एवं छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के 02 कंपनियों की तैनाती की गई है।
इसके अलावा जिला पुलिस बल के 525, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के 75 तथा नगर सैनिक के 125 अधिकारी-कर्मचारियों की तैनाती की गई है।
बिलासपुर जिले से प्राप्त जिला पुलिस बल के 100 अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी भी निर्वाचन कार्य में लगाई गई है।
निर्वाचन कार्य के दौरान निर्विघ्न रूप से मतदान सम्पन्न कराने हेतु 73 पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी की ड्यूटी मतदान दलों के लिए रोड ओपनिंग एवं अन्य आवश्यक कार्यों के लिए लगाई गई है। उन्होंने बताया कि जिले के कुल 814 मतदान केन्द्रों के अंतर्गत नक्सल अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों में 01 सेक्शन तथा नक्सल संवेदनशील एवं क्रिटिकल मतदान केन्द्रों में हाॅफ सेक्शन के आधार पर पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बलों की तैनातगी की गई है। जिले के सामान्य मतदान केन्द्रों में 01 वर्दीधारी तथा 01 विशेष पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
