लोक असर समाचार बालोद
दुर्ग संभाग के कमिश्नर सत्यनारायण राठौर एवं पुलिस महानिरीक्षक रामगोपाल गर्ग ने आज जिले के गुण्डरदेही विकासखण्ड के मतदान केन्द्र लिमोरा का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों से मतदान केन्द्र की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली।


संभागायुक्त ने मतदान केन्द्र में सुगम मतदान एवं मतदाताओं को जरूरी सुविधा उपलब्ध कराने हेतु गर्मी के मौसम को देखते हुए शुद्ध पेयजल, छाया तथा मतदाताओ के बैठने के लिए कुर्सी, बेंच इत्यादि की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। मौके पर उपस्थित एस.डी.एम. गुण्डरदेही सुरेश साहू ने मतदान केन्द्रों में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने की जानकारी दी।
