कोरबा लोकसभा के कुलड़िया, बुढ़ापारा, छिंदिया, सिरमीना एवं सिमना में ज्योत्सना महंत के पक्ष में धुआंधार प्रचार में जुटे पूर्व मंत्री अनिला भेड़िया एवं पूर्व विधायक अनूप नाग

लोक असर समाचार बालोद/ कोरबा

तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे प्रचार-प्रसार तेज हो गया है। इसी कड़ी में कोरबा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत तानाखार विधानसभा के आदिवासी क्षेत्र के ग्राम कुलड़िया, बुढ़ापारा, छिंदिया, सिरमीना एवं सिमना में पूर्व मंत्री अनिला भेड़िया एवं पूर्व विधायक अंतागढ़ अनूप नाग ने कोरबा लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना चरणदास महंत के पक्ष में धुआंधार प्रचार किए।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री अनिला भेड़िया जी ने कहा कि केंद्र में हमारी सरकार आने पर महालक्ष्मी योजना के माध्यम से हर गरीब परिवार की एक महिला को प्रत्येक वर्ष एक लाख रुपए नई न्याय योजना के तहत दिया जाएगा।

अनूप नाग ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर कर्ज माफी प्लान प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए परमानेंट आयोग गठित की जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा झूठ बोल– बोलकर सत्ता में आना चाहती है। महिलाओं, दलित, पिछड़ावर्ग, आदिवासियों को न्याय दिलाने, महंगाई, बेरोजगारी को रोकने हेतु भाजपा को हर हाल में सत्ता में आने से हमें रोकना होगा। इसलिए इस बार गरीब आदिवासियों के सच्चे हितैषी कांग्रेस पार्टी को केंद्र में सरकार बनाने श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत को प्रचंड बहुमत से जिताने हेतु सात मई को पंजा छाप में बटन दबाकर प्रचंड बहुमत से जितावे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *