के. एल. उद्यानिकी की छात्रों ने शून्य ऊर्जा शीत कक्ष बनाकर किसानों को वास्पीकरण कूलर की दी जानकारी

लोक असर समाचार धमतरी

के. एल. उद्यानिकी महाविद्यालय पोटियाडीह (धमतरी) के चतुर्थ वर्ष के छात्र छात्राओं ने ग्रामीण उद्यानिकी कार्य अनुभव शिक्षा अंतर्गत ग्राम लोहारसी के किसानों एवं ग्रामवासियों को शून्य ऊर्जा शीत कक्ष बनाकर प्रदर्शन किया। जो एक प्रकार का वास्पीकरण कूलर है जो बिजली के उपयोग के बिना सब्जियों को ताजा रखने का सरल और सस्ता तरीका है। इसमें सतह से पानी का वास्पीकरण से गर्मी दूर हो जाती हैं। जिससे शीतलन प्रभाव पैदा होता है। जिससे सब्जियों के भंडारण के सेल्फ जीवन में सुधार हो सकता है।

महाविद्यालय के चतुर्थ वर्ष के ग्रुप ई के द्वारा यह प्रदर्शन किया गया।

ग्रुप लीडर योगेश पटेल तथा ग्रुप के सदस्य सुरभि वर्मा, त्रिभुवन गौर, विनोद साहू, विवेक चक्रधारी,यमन साहू, उमाशंकर, वर्षा, उज्वला, योगाकांत आदि ने इसका संचालन एवं क्रियान्वयन किया।

इस अवसर पर ग्राम के किसान घनाराम सोनकर, शशि सोनकर, मंजू बाई एवं अन्य महिला समूह के कृषकों एवं ग्राम वासियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। महाविधालय के प्राचार्य राकेश पांडे एवं विषय शिक्षिका उमा साहू, केसरी साहू, एवं गीतेस्वर पाठक, प्रियदर्शी तिवारी सर द्वारा इस कार्यक्रम की सराहना की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *