लोक असर समाचार बालोद/बिलासपुर
शा. उ . मा . विद्यालय लक्ष्मणपुर के व्याख्याता ( गणित ) के पद पर पदस्थ देवकुमार बिरको को सत्य इंदिरा फाउंडेशन जयपुर , राजस्थान ने शिक्षा , समाज सेवा , खेल , कला , हिंदी साहित्य सेवा आदि क्षेत्रों में विशेष योगदान एवं उत्कृष्ट कार्य के लिए विश्व विख्यात कवि , साहित्यकार , दार्शनिक और भारतीय साहित्य के नोबेल पुरस्कार विजेता गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर के जयंती पर SSIF अंतर्राष्ट्रीय कला एवं साहित्य सम्मान 2024 से सम्मानित किया है।
एस. एस. आई.एफ. की संस्थापक एस. स्मृति सारस्वत एवं एस. एस. आई.एफ. टीम द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर आयोजित किए गए एक समारोह में यह सम्मान दिया गया ।
देवकुमार बिरको की उच्च योग्यता एम.एस. सी. ( गणित ) बी.एड. हासिल कर बहुआयामी कार्य को आज अंजाम दे रहा है , चाहे वो शिक्षा का क्षेत्र हो , कला , सांस्कृतिक , खेल , समाज सेवा या अन्य क्षेत्र सभी में पारंगत है ।